Saturday, December 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. प्रेमजाल, धर्म परिवर्तन और गैंगरेप... कौशांबी में युवती से हैवानियत का सनसनीखेज मामला आया सामने

प्रेमजाल, धर्म परिवर्तन और गैंगरेप... कौशांबी में युवती से हैवानियत का सनसनीखेज मामला आया सामने

कौशांबी जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक युवती को प्रेम जाल में फंसाकर उसका जबरन धर्म परिवर्तन कराने और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप है।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Aug 03, 2025 10:55 pm IST, Updated : Aug 03, 2025 11:18 pm IST
पीड़िता की शिकायत के बाद आरोपी गिरफ्तार- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT पीड़िता की शिकायत के बाद आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां की एक हिंदू युवती को प्रेम जाल में फंसाकर उसका जबरन धर्म परिवर्तन कराने और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप है। इतना ही नहीं, आरोपियों ने युवती का अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल करने की धमकी भी दी। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी मोहम्मद कैफ को गिरफ्तार कर लिया है।

क्या है पूरा मामला?

यह घटना कौशांबी के पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र की है। पीड़िता के अनुसार, लगभग दो साल पहले उसकी मुलाकात मोहम्मद कैफ से हुई थी। कैफ ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। युवती की पांच महीने पहले शादी हो चुकी है, लेकिन कैफ उसे लगातार धमकी दे रहा था कि अगर वह उससे नहीं मिलेगी तो वह उसके पति की हत्या करवा देगा।

इस धमकी से डरकर, पीड़िता ने कैफ की बहन अल्फिया से बात की। अल्फिया ने उसे अपने घर बुलाया और कहा कि वह अपने भाई को समझा देगी। जब पीड़िता अल्फिया के घर पहुंची, तो वहां मोहम्मद कैफ, इरफान और शाह आलम पहले से मौजूद थे। इन तीनों ने पीड़िता पर कैफ से शादी करने का दबाव डाला। जब पीड़िता ने मना किया, तो उन्होंने उसके साथ मारपीट की और बारी-बारी से दुष्कर्म किया। इस दौरान, उन्होंने घटना का एक वीडियो भी बना लिया।

जान से मारने की धमकी

कुछ समय बाद, वहां मौलाना इमरान आए और उन्होंने पीड़िता पर इस्लाम धर्म अपनाने का दबाव डाला और उससे कलमा पढ़वाया। आरोपियों ने पीड़िता को धमकी दी कि अगर उसने शिकायत की तो वे उसके पूरे परिवार को जान से मार देंगे। पीड़िता को कुरान और बुर्का भी दिया गया और उसे अगले दिन मुंबई ले जाने की धमकी दी गई। किसी तरह पीड़िता वहां से भागकर अपने घर पहुंची और अपने परिवार को पूरी घटना के बारे में बताया।

पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक (SP) कार्यालय पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी मोहम्मद कैफ को गिरफ्तार कर लिया है। कौशांबी के डीएसपी जेपी पांडे ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद पीड़िता की मां ने पश्चिम शरीरा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शुरुआती जांच में पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। लेकिन जांच में सामने आए नए तथ्यों के आधार पर, अब धारा 66E आईटी एक्ट, 70 (1)/61 (2)/127 (2)/351(2)/352 बीएनएस और 3/5(1) धर्म परिवर्तन अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

(रिपोर्ट- अयमान अहमद)

ये भी पढ़ें-

क्या सच होगी स्टीफन हॉकिंग की एलियन से जुड़ी भविष्यवाणी? वैज्ञानिकों ने दी चेतावनी

Exclusive: "मालेगांव ब्लास्ट केस कांग्रेस का कुचक्र था", साध्वी प्रज्ञा बोलीं- यह छोटा-मोटा षड्यंत्र नहीं था...

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement