देवरिया: यूपी के देवरिया से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें पत्नी से हुए विवाद से परेशान शख्स ने अपने ही तीन मासूमों की जान लेने की कोशिश की। उसने अपने तीनों बच्चों को जहर खिला दिया और फिर खुद भी जहर को खा लिया। इसके बाद आननफानन में चारों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। यह घटना रविवार को देवरिया के भाटपार रानी थाना इलाके के भरौली गांव में हुई। इसस घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई।
बच्चों को पिलाई जहर वाली चाय
पुलिस के अनुसार, 42 साल के रानू गोरख भरौली गांव का निवासी है। वह अपने परिवार के साथ यहां रहता है। रविवार को किसी बात पर उसका पत्नी से विवाद हुआ। बाद में ये विवाद इतना बढ़ा कि उसने गुस्से में आकर खौफनाक कदम उठा लिया। रानू ने घर में ही चाय बनाई और उसमें जहर मिला दिया। इसके बाद उसने अपने तीन बच्चों को जहर वाली चाय पिला दी। उसके बच्चों की उम्र 4 साल, 3 साल और 2 साल है। जहर वाली चाय इसके बाद उसने खुद भी पी ली।
मेडिकल कॉलेज रेफर किए गए चारों मरीज
कुछ ही देर उसकी और तीनों बच्चों की तबीयत बिगड़ गई, जिससे हड़कंप मच गया। फिर परिजन, चारों को तुरंत नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वहां, मामला बिगड़ता देख डॉक्टरों ने उन्हें देवरिया मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।
जहर खाने के बाद भी ऐसे बची जान
इस घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। सर्किल ऑफिसर अंशुमान श्रीवास्तव के मुताबिक, वक्त रहते इलाज मिलने की वजह से चारों की जान बच गई। फिलहाल उन सभी की हालत स्थिर है।
किस हद तक परेशान करता है घरेलू तनाव?
पुलिस इस पूरे केस की जांच कर रही है। रानू के घर के पारिवारिक विवाद की वजह समझने का प्रयास कर रही है। इस घटना ने सवाल खड़ा कर दिया कि घरेलू तनाव किस हद तक इंसान को परेशान कर सकता है। फिलहाल देवरिया पुलिस केस से जुड़े सभी पहलुओं की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई हो रही है।
ये भी पढ़ें-
पूरे MVA से ढाई गुना सीटों पर आगे BJP, आंकड़ों से समझिए महाराष्ट्र में उसकी बंपर जीत की कहानी
SIR में सुस्ती पर विधायकों से नाराज BJP, पूछ लिया- दोबारा चुनाव नहीं लड़ना तो...