Saturday, December 27, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. VIDEO: नोएडा में तेज रफ्तार का कहर, लैंबॉर्नी कार ने मजदूरों को कुचला, अंदर बैठा रईसजादा बोला- कोई मर गया क्या?

VIDEO: नोएडा में तेज रफ्तार का कहर, लैंबॉर्नी कार ने मजदूरों को कुचला, अंदर बैठा रईसजादा बोला- कोई मर गया क्या?

तेज रफ्तार कार ने सड़क पर चलते मजदूरों को कुचल दिया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में कार फुटपाथ पर चढ़ी हुई मिलती है। कार के अंदर एक रईसजादा चालक भी आराम से बैठा हुआ नजर आया।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Mar 30, 2025 07:51 pm IST, Updated : Mar 30, 2025 08:13 pm IST
कार चालक गिरफ्तार- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV कार चालक गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में रविवार शाम तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। नोएडा की एमिटी यूनिवर्सिटी के पास तेज रफ्तार लैंबॉर्नी कार ने मजदूरों को कुचल दिया। ये हादसा सेक्टर 94 के M3M प्रोजेक्ट के चरखा गोलचक्कर के नजीदक हुआ है। इस हादसे में दो मजदूर घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल भेजा गया है।

मजदूरों को कुचलने के बाद फुटपाथ पर चढ़ी कार

दोनों घायल मजदूरों की स्थिति खतरे से बाहर हैं। घटना स्थल से एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में लाल रंग की लैंबॉर्नी कार फुटपाथ पर चढ़ी हुई दिखती है। कार के अंदर चालक बैठा हुआ है। रईसजादा कार चालक गाड़ी से निकलने से पहले लोगों से पूछता है कि इधर कोई मर गया है क्या? इस पर वहां मौजूद कई लोग उस पर भड़क उठते हैं और तुरंत पुलिस को बुलाने की बात करते हैं।

रईसजादा कार चालक गिरफ्तार, गाड़ी भी जब्त

मजदूरों को कुचले जाने के बाद कार चालक को स्थानीय और राह चलते लोगों ने पकड़ लिया। पुलिस को मामले की जानकारी देने के बाद कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। गाड़ी को भी कब्जे में ले लिया गया है।

तेज रफ्तार के कहर की बढ़ रही घटनाएं

बता दें कि नोएडा में तेज रफ्तार के कहर की घटनाएं काफी बढ़ गई हैं। हाल ही में एक थार एसयूवी चालक ने नोएडा के सेक्टर 16 में गलत साइड से गाड़ी चलाकर कई वाहनों को टक्कर मार दी थी। यह घटना वायरल होने के बाद पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया था।

रिपोर्ट- राहुल ठाकुर

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement