Monday, April 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. नोएडा में आज सीएम योगी का दौरा, इन इलाकों में रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन, जाने से पहले पढ़ लें एडवाइजरी

नोएडा में आज सीएम योगी का दौरा, इन इलाकों में रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन, जाने से पहले पढ़ लें एडवाइजरी

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को नोएडा और ग्रेटर नोएडा में रहेंगे। इस दौरान कई सड़कों पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा। इसकी जानकारी नोएडा पुलिस की तरफ से दी गई है।

Written By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Mar 07, 2025 23:53 IST, Updated : Mar 08, 2025 7:08 IST
सांकेतिक तस्वीर
Image Source : PTI सांकेतिक तस्वीर

नोएडाः सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को कई बुनियादी ढांचे और आईटी परियोजनाओं की आधारशिला रखने और प्रमुख सार्वजनिक सुविधाओं का उद्घाटन करने के लिए शहर का दौरा करने वाले हैं। इस दौरान कई रूट्स पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा। 

इन इलाकों में लागू रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन

नोएडा पुलिस की तरफ से जारी ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा गया है कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे, सेक्टर-93, 128, 132, 142, 143, 144, 145, 146, एक्सपो मार्ट, शारदा यूनिवर्सिटी के आसपास, एल०जी० गोलचक्कर, परी चौक, आईएफएस विला गोलचक्कर, पी 3, एच्छर चौक, होण्डा सी०एल०, नटमढ्या गोलचक्कर सेक्टर-36 गोल चक्कर, सुपर टेक, नारायणा गोलचक्कर, जू० वन गोलचक्कर, हायर कम्पनी गोलचक्कर और दादरी क्षेत्र के एन०टी०पी०सी० मार्ग, दादरी सिकन्दराबाद मार्ग आदि के आस-पास सुरक्षा की दृष्टि से अल्प समय के लिए वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित / डायवर्जन किया जायेगा। 

सीएम योगी इन चीजों का करेंगे उद्घाटन

जानकारी के अनुसार, सीएम योगी शनिवार को माइक्रोसॉफ्ट के नए परिसर की आधारशिला रखेंगे, जो सेक्टर 145 में पांच एकड़ में फैला हुआ है। वह सेक्टर 132 में आईटी फर्म MAQ की नई बिल्डिंग और सिफी के आईटी कैंपस का भी दौरा करेंगे जो पांच एकड़ में फैला हुआ है। आईटी परियोजनाओं के अलावा, सीएम आदित्यनाथ नोएडा एक्सप्रेसवे पर सेक्टर 146 और सेक्टर 135 में बनने वाले दो अंडरपास की आधारशिला भी रखेंगे। सीएम की यात्रा के दौरान उद्घाटन की जाने वाली एक अन्य परियोजना 228 करोड़ रुपये की गंगा जल परियोजना है, जिसका उद्देश्य सेक्टर 130 और 135 सहित एक्सप्रेसवे के साथ आवासीय क्षेत्रों में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना है।  

सीएम योगी ग्रेटर नोएडा और दादरी भी जाएंगे

अधिकारियों के अनुसार, मुख्यमंत्री अपने दौरे के दौरान उन किसानों के लिए नई योजनाओं की घोषणा कर सकते हैं, जिनकी ज़मीन जिले के विकास के लिए अधिग्रहित की गई थी। नोएडा प्राधिकरण ने आवासीय क्षेत्रों और मुआवज़े की मांग से संबंधित मुद्दों को हल करने के लिए 10 गांवों में सर्वे किया है। इसके अतिरिक्त, सीएम आदित्यनाथ शहर में 200 एमएलडी तृतीयक उपचार संयंत्र का उद्घाटन करेंगे, जो अपशिष्ट जल उपचार में सुधार करेगा और पानी की गुणवत्ता को बढ़ाएगा। शहर में अपने दौरे के बाद, मुख्यमंत्री ग्रेटर नोएडा और दादरी की यात्रा करेंगे, जहाँ वे महाराणा प्रताप की एक प्रतिमा का अनावरण करेंगे और एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement