Sunday, January 25, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. नोएडा में मूर्ति विसर्जन के दौरान तीन लड़के यमुना नदी में डूबे, दो बचाए गए, तीसरे की तलाश जारी

नोएडा में मूर्ति विसर्जन के दौरान तीन लड़के यमुना नदी में डूबे, दो बचाए गए, तीसरे की तलाश जारी

नोएडा में इससे पहले भी मूर्ति विसर्जन के दौरान कई हादसे हो चुके हैं। हादसे रोकने के लिए प्रशासन ने कई इंतजाम भी किए हैं, लेकिन अक्सर युवाओं की लापरवाही के चलते ऐसी घटनाएं होती हैं।

Reported By : Sanjay Sah Edited By : Shakti Singh Published : Jan 24, 2026 09:28 pm IST, Updated : Jan 24, 2026 11:20 pm IST
Search Operation- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT लड़के की तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी

दिल्ली के मयूर विहार इलाके में यमुना नदी की नहर में मूर्ति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया। मूर्ति विसर्जन करने आया एक युवक पानी के बहाव में डूब गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस, फायर सर्विसेज, यूपी एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। नोएडा के हरौला सेक्टर 5 का रहने वाला विकास अपने अन्य साथियों के साथ सरस्वती मूर्ति के विसर्जन के लिए सेक्टर 14 ए और मयूर विहार के बीच की नहर में पहुंचा था। शाम 7 बजे तकरीबन अपने दोस्तों के साथ मूर्ति विसर्जन करने के लिए नहर के पानी में उतरा। विकास के साथ उसका दोस्त दीपक ,अरविंद और आकाश थे। मूर्ति विसर्जन के बाद दीपक अरविंद और आकाश बाहर आ गए, जबकि विकास बाहर नहीं आया।

काफी देर का समय गुजर जाने के बाद जब विकास बाहर नहीं आया तो उसके दोस्तों ने पानी में फिर से जाकर उसे तलाश करने की कोशिश की, लेकिन विकास नहीं मिला। इसके बाद विकास के भाई रौशन ने पुलिस को घटना की सूचना दी। घटना की सूचना पर नोएडा पुलिस मौके पर पहुंची उसके बाद फायर कर्मियों को भी मौके पर बुलाया गया। प्राइवेट गोताखोरों की मदद से विकास की तलाश शुरू की गई,  लेकिन विकास का कुछ पता नहीं चला। इसके बाद मौके पर यूपी एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। 

एनडीआरएफ का सर्च ऑपरेशन जारी

फिलहाल एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम नहर में सर्च ऑपरेशन चल रही है। यह एरिया डीएनडी फ्लाईओवर के नीचे यमुना नदी से मिलने वाली नहर के पास का है। दिल्ली और यूपी के प्रशासन की संयुक्त टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। पूर्वी दिल्ली के जिलाधिकारी समेत स्थानीय प्रशासन भी मौके पर मौजूद हैं। वहीं, घटना की सूचना के बाद देरी से शुरू हुए सर्च ऑपरेशन को लेकर विकास के परिजनों और उसके दोस्तों में नाराजगी भी है। फिलहाल मौके पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है, लेकिन अभी पानी में डूबे विकास का कुछ पता नहीं चल पाया है। यमुना में लोगों के डूबने के कई मामले पहले भी सामने आ चुके हैं। अक्सर लापरवाही के कारण मूर्ति विसर्जन के दौरान लड़के डूब जाते हैं। 2022 में डीएनडी फ्लाईओवर के पास कृष्ण मूर्ति विसर्जन के दौरान 5 लड़कों की मौत हो गई थी। 2021 में सोनिया विहार/वजीराबाद में गणेश विसर्जन के दौरान 3 लड़कों की मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें-

माघ मेले में अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के शिविर के बाहर हंगामा, सेवकों से की हाथापाई; स्वामी ने थाने में दी शिकायत

सीतापुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता: तालगांव डकैती कांड का पर्दाफाश, कैश, जेवरात और असलहे बरामद, 7 आरोपी गिरफ्तार

 

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। उत्तर प्रदेश से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement