Sunday, January 25, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सीतापुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता: तालगांव डकैती कांड का पर्दाफाश, कैश, जेवरात और असलहे बरामद, 7 आरोपी गिरफ्तार

सीतापुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता: तालगांव डकैती कांड का पर्दाफाश, कैश, जेवरात और असलहे बरामद, 7 आरोपी गिरफ्तार

17/18 जनवरी की रात सीतापुर के तालगांव में हुई डकैती के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। पुलिस ने इस गैंग का पर्दाफाश करते हुए कुल 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें चोरी का माल खरीदने वाला एक सुनार भी शामिल है।

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published : Jan 24, 2026 08:46 pm IST, Updated : Jan 24, 2026 08:51 pm IST
Police team, sitapur- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT गैंग का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम

सीतापुर: सीतापुर जनपद के थाना तालगांव इलाके के ग्राम रसूलपुर में हुई सनसनीखेज डकैती की घटना का सीतापुर पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए अंतर्जनपदीय गैंग के 7 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सात लोगों में चोरी का माल खरीदने वाला एक सुनार भी शामिल है। एसपी अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में गठित एसओजी और तालगांप पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में यह सफलता मिली है। अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आलोक सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर विनायक भोसले, क्षेत्राधिकारी लहरपुर बृजेश कुमार के नेतृत्व में एसओजी का गठन किया गया था। एसपी ने इस सफलता के लिए पुलिस टीम को 25,000 रुपये पुरस्कार देने का ऐलान किया है। 

कैसे वारदात को दिया अंजाम

पुलिस पूछताछ में इन आरोपियों ने कुबूल किया कि उन्होंने 17/18 जनवरी की रात रसूलपुर में एक घर में वारदात करने से पहले पहले इन लोगों ने रेकी की थी। रेकी करने के बाद छत के रास्ते घुसकर हथियारों के बल पर डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। लुटेरों ने घर से 4.50 लाख कैश और लाखों के जेवर लूटे थे। लूट के इन जेवरों को अभियुक्तों ने लहरपुर के एक सुनार वीरेन्द्र को 6.30 लाख में बेच दिया था।

घेराबंदी कर दबोचे गए अपराधी

अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तर) आलोक सिंह और क्षेत्राधिकारी विनायक भोसले और बृजेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बहादुरपुर मोड़ के पास घेराबंदी कर 6 लुटेरों को दबोचा। वहीं, चोरी के जेवर खरीदने वाले सोनार को नहर पटरी के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। 

गिरफ्तार आरोपी

  1. अजय यादव (गैंग लीडर एवं हिस्ट्रीशीटर, थाना मानपुर)
  2. ओमकार (थाना रेउसा)
  3. रंजीत (थाना रेउसा)
  4. विजय भार्गव (थाना मानपुर)
  5. पुतान (थाना बिसवां)
  6. सतानन्द (थाना मानपुर)
  7. वीरेन्द्र (सुनार, थाना लहरपुर)

बरामदगी 

  1. कैश: ₹4,28,000/- (जेवर बेचकर प्राप्त राशि)
  2. जेवरात: सफेद धातु की कमरपेटी, पीली धातु की मांगबेदी, लॉकेट और मंगलसूत्र।
  3. हथियार: 3 देसी तमंचे (315 बोर), 1 तमंचा (12 बोर), भारी मात्रा में कारतूस

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों के पास से 2 मोटरसाइकिलें, प्लास और बेलचा भी बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि  गिरफ्तार आरोपी अजय यादव थाना मानपुर का शातिर हिस्ट्रीशीटर (HS No. 3647A) है। इस गैंग के खिलाफ सीतापुर और खीरी सहित कई जिलों में लूट व डकैती के दर्जनों मामले दर्ज हैं। वहीं गिरोह के अन्य फरार लोगों की तलाश जारी है। पुलिस की इस सफलता से इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली है।

बरामद कैश और जेवरात

Image Source : REPORTER INPUT
बरामद कैश, जेवरात और असलहे

SOG टीम

प्रभारी: निरीक्षक सत्येन्द्र विक्रम सिंह

अधिकारी/आरक्षी: उ.नि. अरविन्द कुमार शुक्ल, मुख्य आरक्षी गण (शराफत अली, राहुल कुमार, विनय सिंह, सोहनपाल सिंह), कं. ऑपरेटर गुरुपाल सिंह।

कांस्टेबल: दीपक रंजन, भूपेंद्र सिंह राणा, अभिषेक तोमर, प्रशांत शेखर सिंह, अमित मांगट, शैंकी यादव, दानवीर, भानूराठी, चंद्रप्रकाश वर्मा, अंकुर बालियान एवं महिला कांस्टेबल डॉली रानी।

थाना तालगांव पुलिस टीम

प्रभारी निरीक्षक: दिनेश प्रकाश पाण्डेय

अधिकारी/आरक्षी: उ.नि. रामकेवल, उ.नि. नगीना राम, उ.नि. विनोद कुमार मिश्रा, उ.नि. आशीष तिवारी।

हेड कांस्टेबल/कांस्टेबल: हे.का. अरुण मावी, हे.का. आशीष तिवारी, हे.का. अवनीश वर्मा, का. सतेन्द्र और का. अशोक सिंह।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। उत्तर प्रदेश से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement