Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. ज्ञानवापी के बोर्ड पर लगाया 'मंदिर' का पोस्टर, वीडियो के आधार पर जांच में जुटी पुलिस

ज्ञानवापी के बोर्ड पर लगाया 'मंदिर' का पोस्टर, वीडियो के आधार पर जांच में जुटी पुलिस

वाराणसी जिला अदालत द्वारा हिंदू समुदाय को ज्ञानवापी परिसर स्थित व्यास जी के तहखाने में पूजा का अधिकार दे दिया गया है। इसके बाद कल देर रात तहखाने को खोलकर उसमें पूजा की गई। लेकिन इस बीच ज्ञानवापी के साइन बोर्ड पर मस्जिद की जगह 'मंदिर' लिख दिया गया।

Edited By: Swayam Prakash @swayamniranjan_
Published : Feb 01, 2024 10:32 IST, Updated : Feb 01, 2024 10:34 IST
Gyanvapi- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV ज्ञानवापी के साइन बोर्ड पर लिखा मंदिर

वाराणसी: ज्ञानवापी मंदिर में पूजा करने का अधिकार मिलने के बाद वाराणसी में राष्ट्रीय हिन्दू दल संगठन ने सड़कों पर पटाखे फोड़कर और एक दुसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मनाकर बधाइयां दीं। इस मौके पर राष्ट्रीय हिन्दू दल संगठन के अध्यक्ष रोशन पाण्डेय ने कहा कि अयोध्या के बाद ये हम हिन्दूओं की दूसरी सबसे बड़ी जीत है और इसी तरह जल्दी ही हम हिन्दूओं को मथुरा में भी विजय मिलेगी। इसी बीच राष्ट्रीय हिन्दू दल संगठन ने पर्यटन विभाग द्वारा लगाए गए साइन बोर्ड पर खुद से मस्जिद की जगह 'मंदिर' लिखा हुआ पोस्टर लगा दिया।

राष्ट्रीय हिन्दू दल संगठन ने लगाया 'मंदिर' का पोस्टर

बता दें कि राष्ट्रीय हिन्दू दल संगठन द्वारा जिला प्रशासन व पर्यटन निदेशालय से मस्जिद लिखा हुआ साइन बोर्ड हटाने की मांग की गई थी, लेकिन इसी बीच सनातन व्यास के नाती शैलेन्द्र पाठक की याचिका पर जिला जज ने फैसला सुनाते हुए ज्ञानवापी में पूजा का अधिकार देने का डीएम को निर्देश दिया है। अब खबर आई है कि राष्ट्रीय हिन्दू दल संगठन ने पर्यटन विभाग के बोर्ड पर लिखे मस्जिद पर 'मंदिर' का पोस्टर चिपका दिया है। ज्ञानवापी के विवाद के बीच जब हिन्दू संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने बांसफाटक माला मंडी के सामने लगे पर्यटन विभाग के बोर्ड पर मंदिर लिख दिया तो इसकी खबर चौक थाना प्रभारी को हुई। 

इस मामले की खबर लगते ही पुलिस ने इसे तत्काल इसे हटवाया। वहीं इस मामले में वीडियो के आधार पर संबंधित लोगों की पहचान की जा रही है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में कठोर करवाई की जाएगी।

अदालत के आदेश के बाद ज्ञानवापी के तहखाना में पूजा

गौरतलब है कि वाराणसी जिला अदालत द्वारा हिंदू समुदाय को ज्ञानवापी परिसर स्थित व्यास जी के तहखाने में पूजा का अधिकार दिये जाने के चंद घंटों बाद बुधवार देर रात तहखाने को खोलकर उसमें पूजा की गई। काशी विश्वनाथ ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रोफेसर नागेंद्र पांडेय ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि रात करीब साढ़े 10 बजे 31 साल बाद व्यास जी का तहखाना पूजा-पाठ के लिये खोला गया और उसकी साफ-सफाई करायी गयी। इस सवाल पर कि क्या तहखाने में पूजा शुरू हो गई है, उन्होंने कहा, ‘‘हां।’’ पांडेय ने कहा, ‘‘जैसा कि न्यायालय का आदेश था, उसका पालन करना भी जरूरी था तो जिला प्रशासन ने बड़ी मुस्तैदी के साथ सारी व्यवस्था कर दी है। मुझे लगता है कि और जो भी कमी रह गई है उसे धीरे-धीरे पूरा कर लिया जाएगा।’’

(रिपोर्ट- अश्वनी त्रिपाठी)

ये भी पढ़ें-

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement