Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अखिलेश यादव महिलाओं के खाते में भेजेंगे पैसे, महिला दिवस पर 2027 को लेकर किया बड़ा ऐलान

अखिलेश यादव महिलाओं के खाते में भेजेंगे पैसे, महिला दिवस पर 2027 को लेकर किया बड़ा ऐलान

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर सपा ‘स्त्री सम्मान-समृद्धि योजना’ लेकर आएगी।

Edited By: Amar Deep
Published : Mar 09, 2025 06:36 am IST, Updated : Mar 09, 2025 06:36 am IST
अखिलेश ने 2027 को लेकर किया बड़ा ऐलान।- India TV Hindi
Image Source : PTI अखिलेश ने 2027 को लेकर किया बड़ा ऐलान।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने 2027 के चुनाव को लेकर वादा किया कि यदि 2027 के चुनाव में राज्य में उनकी सरकार सत्ता में आती है तो वह ‘स्त्री सम्मान-समृद्धि योजना’ शुरू करेंगे। वहीं अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने सरकार को महिला सुरक्षा की जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी से निभाने की नसीहत दी।

‘स्त्री सम्मान-समृद्धि योजना’ की घोषणा

अखिलेश यादव ने ‘एक्स’ के जरिए अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा, “हम 2027 में ‘स्त्री सम्मान-समृद्धि योजना’ लाएंगे और हर बालिका, युवती, नारी को सबल बनाएंगे।” बाद में, सपा मुख्यालय की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने हमेशा महिला सम्मान, महिला सुरक्षा और महिलाओं की शिक्षा को प्राथमिकता दी और उसकी सरकारों में महिलाओं के उत्थान और उनकी सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण योजनाएं शुरू की गईं। 

महिलाओं के खाते में भेजेंगे पैसे

बयान के अनुसार, अखिलेश यादव ने कहा कि 2027 में प्रदेश में उनकी पार्टी की सरकार बनने पर स्त्री सम्मान समृद्धि योजना शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा, “इस योजना के तहत महिलाओं के खाते में सीधे पैसे भेजे जाएंगे। महिलाओं, युवतियों को मोबाइल दिया जायेगा। प्रतिभावान छात्राओं को लैपटॉप दिया जाएगा। पीडीए पाठशाला चलाकर हुनर को रोजगार दिया जाएगा।” 

मायावती ने सरकार को दी नसीहत

वहीं मायावती ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर केंद्र व सभी राज्यों की सरकारें पूरी संवेदनशीलता का परिचय देते हुए महिला सशक्तीकरण के साथ-साथ उनकी सुरक्षा एवं सम्मान के मामले में कोई कोताही एवं लापरवाही नहीं बरतें, बल्कि अपनी जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी से निभायें।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस मौके पर विशेष रूप से देश के करोड़ों ग़रीब, मजदूर, दलित, शोषित एवं पिछड़े वर्ग से संबंधित मेहनतकश महिलाओं के प्रति सरकार एवं समाज को हीन भावना एवं शोषणकारी रवैया त्यागना चाहिए तथा उन्हें आत्म-सम्मान व स्वाभिमान के साथ जीने के हक की गारंटी देने का संकल्प लेना चाहिए।’’

यह भी पढ़ें- 

पश्चिम बंगाल के बेलघरिया में टीएमसी नेता को गोली मारी, दोस्त भी घायल, दोनों की हालत गंभीर

यूपी के सीतापुर में पत्रकार की गोली मारकर हत्या, परिजनों का दावा- 10 दिन पहले मिली थी धमकी

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement