Thursday, December 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. फेसबुक पर हुआ प्यार, मंदिर में की शादी, ससुराल पहुंची तो दूल्हा बोला- आप कौन?

फेसबुक पर हुआ प्यार, मंदिर में की शादी, ससुराल पहुंची तो दूल्हा बोला- आप कौन?

यूपी के सोनभद्र में एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां एनसीएल कोयला परियोजना में कार्यरत एक युवक की फेसबुक पर झारखंड की खुशबू कुमारी से दोस्ती हुई। दोनों ने मंदिर में शादी कर ली। लेकिन अब दूल्हे ने ही उसे अपने साथ रखने से ही इनकार कर दिया है।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Aug 21, 2025 08:06 am IST, Updated : Aug 21, 2025 08:07 am IST
sonbhadra- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT युवक-युवती ने मंदिर में की शादी।

यूपी के सोनभद्र में अनपरा थाना क्षेत्र के रहने वाले कर्मचारी की एक युवती से फेसबुक के जरिये जान पहचान हुई और इसके बाद शादी हुई। लेकिन विवाहिता का आरोप है कि पति ने उसे रखने से इनकार कर दिया है। वह न्याय के लिए बुधवार को पति के घर के बाहर धरने पर बैठी। बाद में पुलिस से शिकायत दर्ज कराकर मायके चली गई।  

क्या है पूरा मामला?

झारखंड के बोकारो जिले के बेरमो थाना क्षेत्र निवासी खुशबू कुमारी का कहना है कि शशि कुमार के साथ फेसबुक पर उसकी दोस्ती हुई थी। शशि कुमार एनसीएल (नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड) का कर्मचारी है। दोनों के बीच चैटिंग और वीडियो कॉलिंग का सिलसिला चला और कुछ ही महीनों में दोस्ती प्यार में बदल गई। यह सिलसिला चलता रहा फिर 5 साल बाद दोनों शादी के लिए तैयार हुए। दोनों अलग-अलग जाति से होने के कारण घर से 12 मई 2025 को हजारीबाग चले गए। इस दौरान परिजनों ने पुलिस की मदद से दोनों को पकड़ लिया और शशि कुमार के परिजनों को थाने पर बुलाया गया।

शादी के बाद युवती को मायके छोड़ा

इसके बाद दोनों की रजामंदी से थाना परिसर स्थित शिव मंदिर में शादी करा दी गई। फिर बेरमो के जारंगडीह स्थित बनासो मंदिर में पंजीकृत शादी की। उसके बाद शशि कुमार के धनबाद जिले के हरिहर थाना क्षेत्र स्थित स्थिति घर चली गई। कुछ दिनों बाद पति वहां से एनसीएल ककरी परियोजना के आवासीय परिसर स्थित बी 225 क्वार्टर में ले गया। कुछ दिन यहां रहने के बाद वह उसे मायके छोड़ गया, लेकिन वापस लेने नहीं आया और फोन भी उठाना बंद कर दिया।

sonbhadra

Image Source : REPORTER INPUT
पति के घर के बाहर धरने पर बैठी युवती।

ससुराल के बाहर धरने पर बैठी युवती

युवती ने बताया कि वह किसी तरह यहां ससुराल पहुंची, लेकिन अब पति उसे रखने के लिए तैयार नहीं है। युवक और उसके परिवार वालों ने युवती को घर में आने से मना कर दिया। इसके बाद युवती घर के सामने ही धरने पर बैठ गई। स्थानीय लोगों की भीड़ भी मौके पर जमा हो गई। जानकारी मिलने पर पुलिस युवती को थाने ले आई।

पुलिस ने क्या कहा?

अनपरा थाना प्रभारी शिव प्रताप वर्मा ने बताया कि फोन कर पति शशि कुमार को बुलाया लेकिन वह थाने नहीं आया। लोगों से पता चला है कि उसका पति दूसरी शादी करने वाला है। उन्होंने कहा कि तहरीर मिली है, उस आधार पर जांच की जा रही है।

(रिपोर्ट- परमेश्वर दयाल)

शादी का वीडियो आया सामने-

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement