Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी के बाद योगी सरकार का बड़ा ऐलान, सामूहिक विवाह योजना में दुल्हन को दी जाएंगी ये दो खास चीजें

ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी के बाद योगी सरकार का बड़ा ऐलान, सामूहिक विवाह योजना में दुल्हन को दी जाएंगी ये दो खास चीजें

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद अब उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सामूहिक विवाह योजना में हिस्सा लेने वाली दुल्हन को लेकर बड़ा ऐलान किया है। सरकार द्वारा समय-समय पर सामूहिक विवाह योजना के कार्यक्रम चलाए जाते हैं।

Reported By : Ruchi Kumar Edited By : Dhyanendra Chauhan Published : May 27, 2025 04:30 pm IST, Updated : May 27, 2025 04:59 pm IST
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर सीएम योगी का बड़ा ऐलान- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर सीएम योगी का बड़ा ऐलान

ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी के बाद अब उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा एलान किया है। यूपी में सामूहिक विवाह योजना में सरकार अब कन्याओं को सिंदूरदान (सिंधौरा) और लाल कांच की चूड़ियां भी देगी। गोरखपुर में मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल हुए। इस समारोह में 1200 जोड़ो का विवाह कराया गया।

अभी शासनादेश हुआ जारी, गिफ्ट बाद में दिए जाएंगे

शादी में सरकार की तरफ से गिफ्ट भी दिए जाएंगे। इसमें सिंदूर भरी सिंदूरदानी और लाल कांच की चूड़ियां भी होंगी। हालांकि, शासनादेश अभी जारी हुआ है। इसलिए आज गोरखपुर में हुए सामूहिक विवाह में दूल्हा-दुल्हन को गिफ्ट बाद में दिए जायेंगे।

दुल्हन को गिफ्ट में दिए जाएंगे ये वाले भी सामान

गिफ्ट में दुल्हन के लिए एक ब्राइडल साड़ी या लहंगा, 2 कढ़ाई वाली साड़ियां, 2 अच्छी क्वालिटी की प्रिंटेड साड़ी, पांच पेटीकोट- ब्लाउज और कढ़ी हुई चुनरी होगी। दुल्हन को एक -एक जोड़ी चांदी की पायल और बिछिया भी दी जाएगी। साथ में चार लाख के कड़े  होंगे।

दूल्हे के लिए गिफ्ट में बहुत कुछ

दूल्हे के लिए पैंट, शर्ट के ब्रांडेड कपड़े, गमछा होगा। साथ में स्टेनलेस स्टील का डिनर सेट, 5 लीटर का प्रेशर कुकर, कढ़ाई, ट्राली बैग, दीवार घड़ी, सीलींग फैन, प्रेस, गद्दे, तकिए, कम्बल और चादर के साथ डबल बेड दिया जाएगा।

हर जोड़े को सरकार देगी 1 लाख रुपये

योगी सरकार ने सामूहिक विवाह योजना के लिए 23 मई को नया आदेश जारी किया है। नए शासनादेश के मुताबिक, हर एक जोड़े के लिए सरकार अब एक लाख रुपये खर्च करेगी। एक लाख रुपये में से 60 हजार रुपये कन्या के खाते में सीधे भेजे जाएंगे। पच्चीस हजार रुपये के गिफ्ट दिए जाएंगे। हर जोड़े के लिए 15 हजार रुपये भोजन, पंडाल जैसी चीजों में खर्च किए जाएंगे।

पहले सिंदूर और चूड़ियां नहीं दी जाती थी

पहले इस योजना में 35 हजार रुपये कन्या के बैंक में जाते थे। 10 हजार रुपये के गिफ्ट दिए जाते थे। हर जोड़े के लिए 6 हजार रुपये इंतजाम में खर्च किए जाते थे। पहले गिफ्ट में सिंदूर और चूड़ियां नहीं दी जाती थी।

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement