Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. रामलला के दर्शन कर लौट रही तीर्थयात्रियों की बस का ट्रक के साथ भयानक एक्सीडेंट, चीख-पुकार से गूंजा इलाका

रामलला के दर्शन कर लौट रही तीर्थयात्रियों की बस का ट्रक के साथ भयानक एक्सीडेंट, चीख-पुकार से गूंजा इलाका

अयोध्या से तीर्थयात्रियों को लेकर प्रयागराज जा रही बस को सुलतानपुर जिले में एक अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में एक महिला यात्री की मौके पर ही मौत हो गई।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Dec 06, 2025 02:08 pm IST, Updated : Dec 06, 2025 02:08 pm IST
तीर्थयात्रियों को बस...- India TV Hindi
Image Source : PTI तीर्थयात्रियों को बस को ट्रक ने मारी टक्कर (प्रतीकात्मक तस्वीर)

यूपी के सुलतानपुर जिले में शनिवार तड़के 4 बजे बड़ा हादसा हो गया। रामलला के दर्शन कर लौट रही तीर्थयात्रियों की बस को कूरेभार थाना क्षेत्र में अयोध्या-प्रयागराज राजमार्ग पर कूरेभार चौराहे के पास एक ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे एक महिला की मौत हो गई तथा कई लोग घायल हो गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस और ट्रक दोनों पलट गए। 

बस में सवार थे 40 श्रद्धालु

बस में लगभग 40 श्रद्धालु सवार थे जो महाराष्ट्र के जलगांव जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं। ये सभी श्रद्धालु अयोध्या में भगवान रामलला के दर्शन कर प्रयागराज जा रहे थे। जब बस कूरेभार चौक पर पहुंची तो तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर बस से टकरा गया। स्थानीय लोगों ने मौके पर तुरंत पहुंचकर बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकालना शुरू किया। घटना की सूचना मिलते ही कूरेभार पुलिस टीम ने भी मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान शुरू किया।

घायलों के नाम-

हादसे में घायल लगभग 15 श्रद्धालुओं को कूरेभार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां इलाज के दौरान 45 वर्षीय वर्षा किरन पाटिल की मौत हो गई। घायलों में कोकिला बाई (68), जरगा बाई (67), योजना बाई (54), मंजू बाई (40), रतना बाई (54), राजू (35), अनीता (40), पोडम सिंह (54), सरिता बाई (55) और आशा बाई (65) शामिल हैं। डॉक्टरों ने कोकिला, संगीता, अनीता, अर्चना एवं रतना को बेहतर इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया है तथा 5 अन्य को मामूली चोट आई हैं। (भाषा इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

भारत में 2024 में सड़क हादसों में हुईं 1.77 लाख मौतें, जानें चीन और अमेरिका के मुकाबले कहां हैं हम

अमरोहा: NH-9 पर भीषण हादसा, डीसीएम में घुसी तेज रफ्तार कार, चार डॉक्टरों की दर्दनाक मौत

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement