उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुक्रवार से शुरू हो गया है। ये सत्र 24 दिसंबर तक चलेगा। वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में विशेष चर्चा और राज्य सरकार का 2025-26 का पहला पूरक बजट उत्तर प्रदेश विधानसभा के एजेंडे में प्रमुखता से शामिल हैं। बजट सोमवार को पेश किया जाएगा। इसके पहले आज यूपी के शीतकालीन सत्र में SIR और कफ सिरप के मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ।