धनिष्ठा नक्षत्र में जन्में लोग आज करें शमी के पेड़ की उपासना
Published : Jun 28, 2021 08:47 am IST, Updated : Jun 28, 2021 10:19 am IST
धनिष्ठा नक्षत्र में जन्में लोग आज करें शमी के पेड़ की उपासना
धनिष्ठा नक्षत्र को सुख-समृद्धि तथा मान–प्रतिष्ठा का सूचक माना जाता है। इस नक्षत्र का प्रतीक चिन्ह ढोल या मृदंग को माना जाता है। इसका संबंध शमी के पेड़ से बताया गया है। इसलिए, जिन लोगों का जन्म धनिष्ठा नक्षत्र में हुआ हो उन्हें आज शमी के पेड़ की उपासना करनी चाहिए ।