Published : Mar 28, 2022 03:32 pm IST, Updated : Mar 28, 2022 03:44 pm IST
EXCLUSIVE: Mrunal Thakur, Avinash Tiwary और Celina John ने शॉर्ट फिल्म Jahaan को लेकर की बात
इंडिया टीवी की डिजिटल संवाददाता Jyoti Jaiswal के साथ एक खास बातचीत में, मृणाल ठाकुर, अविनाश तिवारी और निर्देशक सेलिना जॉन ने शॉर्ट फिल्म 'जहान' में काम करने के अपने अनुभव को शेयर किया है। इसका प्रीमियर 17 मार्च को अमेज़न मिनी टीवी पर हुआ।