Ground Report: प्रधानमंत्री की शपथ...मोदी 3.0 में तीन गुनी मेहनत
Published : Jun 24, 2024 05:16 pm IST, Updated : Jun 24, 2024 05:19 pm IST
Ground Report: प्रधानमंत्री की शपथ...मोदी 3.0 में तीन गुनी मेहनत
18वीं संसद का पहला सत्र कैसा होने वाला है....इसकी झलक पहले ही दिन दिख गई.... सबसे पहले राष्ट्रपति की ओर से नियुक्त किए गए प्रोटेम स्पीकर बीजेपी सांसद भर्तृहरि महताब ने पीएम मोदी ने सांसद के तौर में शपथ दिलाई....मोदी सरकार के कैबिनेट मंत्रियों ने भी बतौर सांसद शपथ ले ली...