Special Report: महाराष्ट्र का 'महासस्पेंस' खत्म होने वाला है!
Published : Apr 26, 2023 11:40 pm IST, Updated : Apr 27, 2023 12:03 am IST
Special Report: महाराष्ट्र का 'महासस्पेंस' खत्म होने वाला है!
Maharashtra Politics: नागपुर में आज रात कुछ होने वाला था, मगर कल तक के लिए टल गया। अमित शाह अब कल नागपुर जाएंगे। शिंदे और फडणवीस से खास मुलाक़ात करेंगे। महाराष्ट्र के सीएम की कुर्सी का महासस्पेंस खत्म होगा, मगर फैसला कर्नाटक चुनाव के बाद सुनाया जाएगा.