एक कार का वजन करीब 2-3 टन के बीच होता है। एक टन में 1000 किलोग्राम होता है। ऐसे में एक कार का भार लगभग 2000 से 3000 किलो के बीच होता है। अगर कार छोटी है तो उसका वजन भी लगभग डेढ़ टन होता है, यानी 1500 किलोग्राम। इतना वजन उठाना किसी इंसान के बस की बात तो नहीं है। लेकिन सोशल मीडिया पर हाल में ही एक ऐसे शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह एक कार को उठाकर एक जगह से दूसरे जगह पर रखते हुए नजर आ रहा है। वीडियो को देखने के बाद लोगों ने शख्स की ताकत देख दांतों तले अपनी उंगली दबा ली।
शख्स ने कार उठाकर साइड कर दी
वायरल हो रहे इस वीडियो में यह देखा जा सकता है कि एक शख्स अपनी गाड़ी से कहीं जा रहा होता है। बीच रास्ते में उसे एक कार खड़ी मिलती है। कार को ऐसे बेतरतीब ढंग से बीच रास्ते में खड़ी देखकर शख्स अपनी गाड़ी से उतरता है और रास्ते में पड़ी कार को उठाकर किनारे कर देता है। फिर वह शख्स आता है और वापस अपनी गाड़ी में बैठकर वहां से निकल जाता है।
वीडियो पर लोगों ने दी अपनी प्रतिक्रिया
वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @HasnaZaruriHai नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक हजारों लोगों ने देखा और तमाम लोगों ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। जहां एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- वाह क्या बात! सरदार जी से पंगा नहीं। दूसरे ने लिखा- वीर जी में बड़ा दम है। तीसरे ने लिखा- Singh Is King. चौथे ने लिखा- गब्बर इज बैक।
ये भी पढ़ें: