आप अगर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपकी फीड पर कुछ दिनों में मेट्रो का कोई न कोई वायरल हो रहा वीडियो आता ही होगा। किसी वीडियो में कोई गाना गाता दिखता है तो कभी अश्लील हरकत या फिर लड़ाई के वीडियो वायरल होते हैं। वैसे सबसे ज्यादा मेट्रो में लड़ाई के ही वीडियो वायरल होते हैं लेकिन ऐसा नहीं है कि लड़ाई सिर्फ मेट्रो में ही होती है। अभी एक लड़ाई का वीडियो वायरल हो रहा है जो इंटरसिटी ट्रेन में हो रही है। आइए आपको बताते हैं कि वीडियो में क्या दिखा।
वायरल वीडियो में क्या नजर आया?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक कोच के दरवाजे के पास कई लड़के खड़े हैं और उनमें से कुछ के बीच में लड़ाई हो रही है। वीडियो में दिख रहा है कि दो जगहों पर लड़ाई हो रही है। एक जगह 1 Vs 1 हो रहा है तो वहीं एक जगह पर एक लड़के से दो लड़के लड़ रहे हैं। कुछ देर बाद सब एक जगह पर हो जाते हैं और इनके बीच में लड़ाई चल रही होती है। वहीं यह भी दिखता है कि दो लड़कियां खुद को बचाते हुए कोच के अंदर जाने की कोशिश कर रही हैं।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। कैप्शन में लिखा है, 'यूपी में अमेठी के पास वाराणसी-लखनऊ इंटरसिटी ट्रेन के अंदर यात्रियों के बीच कलेश।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 9 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो को देखने के बाद लोगों ने कमेंट भी किया है। एक यूजर ने लिखा- कौन कहता है कि भारतीय ट्रेन में मनोरंजन नहीं होता। दूसरे यूजर ने लिखा- बहुत बढ़िया। तीसरे यूजर ने लिखा- मारो एक दूसरे को।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
मेरे पापा इंडिया हैं! नोकझोंक के बीच एक बच्चे ने कह दी ऐसी बात कि Video ही हो गया वायरल
क्या सच में लाल रंग देखकर भड़क जाता है सांड? आज सच्चाई जानकर हो जाएंगे दंग