हर दिन लोग जब अपने काम से फ्री हो जाते हैं या फिर मेट्रो और बस में सफर करते हुए सोशल मीडिया पर एक नजर मार ही लेते हैं। कब सोशल मीडिया पर क्या पोस्ट होता है और उसमें से क्या वायरल होता है, यह सब लोग देखते हैं। आप भी ऐसा करते ही होंगे और वहां तरह-तरह के खूब सारे वीडियो देखते होंगे। कई बार कुछ ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर दिख जाते हैं जो बहुत ही ज्यादा वायरल हो रहे होते हैं। ऐसे वीडियो में किसी न किसी की अजीब हरकत ही देखने को मिलती है। अभी भी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। आइए उसके बारे में बताते हैं।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है वो वैसे तो सिर्फ 10 सेकंड का है मगर वीडियो में जो दिखा, उसे देखने के बाद लोग उसे ट्रोल कर रहे हैं। वीडियो में दिखता है कि एक बंदा 13,479 फीट ऊंचाई पर है जहां BRO का एक बोर्ड लगा हुआ है। अब उस बोर्ड पर एक बंदे ने 'गुर्जर' का स्टीकर चिपकाया हुआ है और उस पर हाथ फेरते हुए नजर आ रहा है। अब यह समझ में नहीं आता है कि वायरल होने के लिए ऐसा कुछ करने की उसे क्या ही जरूरत थी। अब वो इसका नतीजा भी भुगत रहा है। सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @Incognito_qfs नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वहीं कैप्शन में लिखा है, 'वह दुनिया को यह दिखाने के लिए 13,479 फीट की ऊंचाई पर गया कि वह कितना बड़ा बेवकूफ है। थार के मालिक इतने बेवकूफ क्यों होते हैं?' खबर लिखे जाने तक वीडियो को बहुत लोगों ने देख लिखा है। एक यूजर ने कमेंट में उसे बैल बुद्धि लिखा। दूसरे यूजर ने लिखा- ये सीधे जेल जाना चाहिए। तीसरे यूजर ने लिखा- जमीन बेचकर पैसा तो आ गया पर रहे ये गंवार के गंवार ही। एक और यूजर ने लिखा- फिर से एक थार वाला ही।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
नदी में कई लीटर दूध बहाते शख्स का Video हुआ वायरल, जानें देखने के बाद लोगों ने क्या कहा
महंगे खाने पर उठाया सवाल तो मालिक से नहीं हुआ बर्दाश्त, ग्राहक से मारपीट का Video वायरल




