स्कूटी, बाइक, कार या फिर कोई दूसरा वाहन जो भी सड़क पर हमें दिखता है, वो हमारी सुविधा के लिए है। वो या तो हमारे अपने गंतव्य स्थान पर आराम से पहुंचने के लिए बने हैं या फिर सामान को पहुंचाने के लिए हैं मगर कुछ लोग इन्हें स्टंट करने और हवाबाजी करने का साधन समझते हैं। तभी तो कई लोग हमें बाइक और स्कूटी के साथ स्टंट करते हुए नजर आ जाते हैं। आप अगर सोशल मीडिया पर हैं और रेगुलर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपने भी ऐसे कई वीडियो देखे ही होंगे जिसमें लोग खतरनाक स्टंट करते हुए दिखाई देते हैं। अभी भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक बंदा स्कूटी पर स्टंट मार रहा है। वीडियो में दिखता है को वो स्कूटी की सीट पर पालथी मारकर बैठा हुआ है। उसने एक हाथ को तो पीछे कर लिया है और दूसरे हाथ को भी हवा में उठाया हुआ है। मतलब वो स्कूटी का हैंडल पकड़े बिना ही अपनी स्कूटी चला रहा है। इतना ही नहीं वो स्कूटी को लहराते हुए भी नजर आ रहा है। उसे अपनी या फिर किसी दूसरे की कोई परवाह नहीं है कि अगर स्कूटी लहराने से फिसल गई तो कुछ भी हो सकता है। कार में जाते कुछ लोगों ने इसका वीडियो बना लिया जो अब वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
कहां का है यह वीडियो?
स्कूटी पर स्टंट का जो आपने अभी वीडियो देखा वो नागपुर का है। नागपुर के LIC चौक से ऑटोमोटिव फ्लाईओवर के बीच की यह घटना बताई जा रही है। इस तरह से लापरवाही से स्कूटी चलाना अपने साथ ही साथ दूसरों की जान को भी खतरे में डाल सकता है। अभी इस मामले में पुलिस या फिर प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
ये भी पढ़ें-
अखबार वाला यह मैजिक देख आप पूरी तरह से हो जाएंगे हैरान, Video हो रहा है खूब वायरल
भगवान के सामने महिला गा रही थी आरती और तभी बच्चे ने कह दी वायरल होने लायक बात, देखें Video




