Monday, December 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. ये देखो नागपुर का नगीना, स्कूटी पर डरे बिना कर रहा था स्टंट, अब Video हो गया वायरल

ये देखो नागपुर का नगीना, स्कूटी पर डरे बिना कर रहा था स्टंट, अब Video हो गया वायरल

स्टंट करने वाले नमूनों की कोई कमी नहीं है। हर कुछ दिन में सोशल मीडिया पर ऐसा कोई न कोई वीडियो दिख ही जाता है जिसमें कोई स्टंट करता हुआ नजर आ ही जाता है। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है।

Reported By : Yogendra Tiwari Edited By : Adarsh Pandey Published : Jun 30, 2025 01:46 pm IST, Updated : Jun 30, 2025 01:46 pm IST
Stunt, viral video, Nagpur viral video- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV स्कूटी पर स्टंट करते शख्स का वीडियो हुआ वायरल

स्कूटी, बाइक, कार या फिर कोई दूसरा वाहन जो भी सड़क पर हमें दिखता है, वो हमारी सुविधा के लिए है। वो या तो हमारे अपने गंतव्य स्थान पर आराम से पहुंचने के लिए बने हैं या फिर सामान को पहुंचाने के लिए हैं मगर कुछ लोग इन्हें स्टंट करने और हवाबाजी करने का साधन समझते हैं। तभी तो कई लोग हमें बाइक और स्कूटी के साथ स्टंट करते हुए नजर आ जाते हैं। आप अगर सोशल मीडिया पर हैं और रेगुलर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपने भी ऐसे कई वीडियो देखे ही होंगे जिसमें लोग खतरनाक स्टंट करते हुए दिखाई देते हैं। अभी भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक बंदा स्कूटी पर स्टंट मार रहा है। वीडियो में दिखता है को वो स्कूटी की सीट पर पालथी मारकर बैठा हुआ है। उसने एक हाथ को तो पीछे कर लिया है और दूसरे हाथ को भी हवा में उठाया हुआ है। मतलब वो स्कूटी का हैंडल पकड़े बिना ही अपनी स्कूटी चला रहा है। इतना ही नहीं वो स्कूटी को लहराते हुए भी नजर आ रहा है। उसे अपनी या फिर किसी दूसरे की कोई परवाह नहीं है कि अगर स्कूटी लहराने से फिसल गई तो कुछ भी हो सकता है। कार में जाते कुछ लोगों ने इसका वीडियो बना लिया जो अब वायरल हो रहा है।

यहां देखें वायरल वीडियो

कहां का है यह वीडियो?

स्कूटी पर स्टंट का जो आपने अभी वीडियो देखा वो नागपुर का है। नागपुर के LIC चौक से ऑटोमोटिव फ्लाईओवर के बीच की यह घटना बताई जा रही है। इस तरह से लापरवाही से स्कूटी चलाना अपने साथ ही साथ दूसरों की जान को भी खतरे में डाल सकता है। अभी इस मामले में पुलिस या फिर प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

ये भी पढ़ें-

अखबार वाला यह मैजिक देख आप पूरी तरह से हो जाएंगे हैरान, Video हो रहा है खूब वायरल

भगवान के सामने महिला गा रही थी आरती और तभी बच्चे ने कह दी वायरल होने लायक बात, देखें Video

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement