आए दिन सोशल मीडिया पर हैरान कर देने वाले नजारे वायरल होते रहते हैं। हाल में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। जिसे देख लोगों की आंखें फटी की फटी रह गईं। वीडियो अंतिम संस्कार के दौरान की है। जहां चिता पर लेटे एक मृतक को उसके सगे-संबंधी शराब और सिगरेट पिलाते हुए नजर आएं।
मृतक को पिलाई गई शराब और सिगरेट
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि चिता पर एक लाश पड़ी हुई है। मृतक के अंतिम संस्कार की तैयारियां भी पूरी हो चुकी हैं। तभी उस मृतक के सगे-संबंधी उसके पास आते हैं और उसका मुंह खोलकर उसे शराब और सिगरेट पिलाने लगते हैं। मृतक के पास खड़े एक शख्स को सिगरेट जलाकर उसके मुंह के पास ले जाते हुए देखा जा सकता है। इसी बीच एक अन्य शख्स उस लाश के पास आता है और उसके मुंह को खोलकर शराब की बॉटल उसमें शराब डालते हुए नजर आता है।
लोगों ने वीडियो पर दी मजेदार प्रतिक्रिया
चिता को आग देने से पहले का यह नजारा देख लोग दंग रह गए। इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @meme.university नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक लाखों लोगों ने देखा और लाइक किया है। वहीं, तमाम लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट भी किया है। जहां एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- रुई तो निकाल लेते अगर नाक से धुआँ निकालना होगा तो? दूसरे ने लिखा- दोस्त को नरक भेजने के लिए रास्ता दिखाते हुए। तीसरे ने लिखा- सही कर रहे हैं, पता नहीं मरने के बाद ऊपर कभी दारू-सिगरेट पीने को मिलेगा या नहीं। चौथे ने लिखा- जाते-जाते सिगरेट भी शेयरिंग में पीनी पड़ी।
ये भी पढ़ें:
महिला की नौकरी खा गई बिल्ली, लैपटॉप से बॉस को भेज दिया इस्तीफा, अब जॉब और बोनस दोनों हाथ से गए
जिंदगी में इतना Chill करते किसी को देखा है? Video अभी हो रहा है वायरल