इस दुनिया में जहां कहीं भी कुछ अलग दिखता है, लोग उसे फटाफट अपने कैमरे में कैद कर लेते हैं। कभी-कभी लोग कुछ और रिकॉर्ड कर रहे होते हैं और उसमें कुछ ऐसा रिकॉर्ड हो जाता है जिसकी उन्होंने कभी कल्पना नहीं की थी। इसके बाद क्या, फिर तो वो उसे सीधे सोशल मीडिया पर पहुंचा देते हैं जहां से वो वीडियो दूसरे लोगों तक पहुंचना शुरू हो जाता है। सोशल मीडिया की अधिकतर जनता को अगर वो वाकई हैरान करने वाला या फिर अनोखा लगता है तो फिर वो वायरल भी हो जाता है। आपने अब तक कई वायरल वीडियो देखे होंगे और अब उसमें एक नया वीडियो शामिल करने का समय आ गया है।
वायरल वीडियो में ऐसा क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि लोग पटरी के पास खड़े हैं और वो ट्रेन के गुजरने का इंतजार कर रहे हैं। तभी एक ट्रेन वहां से गुजरते हुए वीडियो में नजर आती है। ट्रेन जब करीब आती है तो नजर आता है कि एक डिब्बे की छत पर एक लड़की खड़ी है और वो डरे बिना आराम से खड़ी है। उसे ट्रेन की छत पर खड़े देख ऐसा लगता है कि कोई फिल्म चल रही है जिसमें एक किरदार यह स्टंट कर रहा है। वीडियो के वायरल होने का कारण भी यही है कि वो लड़की ऐसा खतरनाक स्टंट डरे बिना कर रही है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर _flirting.liness नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 91 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- वाह दीदी वाह मौज कर दी। दूसरे यूजर ने लिखा- भाई शक्तिमान की वाइफ आ गई है। तीसरे यूजर ने लिखा- थॉर की बहन। चौथे यूजर ने लिखा- भाई ये इंसान है न? पांचवें यूजर ने उसे निंजा लेडी लिखा। एक अन्य यूजर ने लिखा- सिर्फ बांग्लादेश में ऐसा हो सकता है।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
दूल्हे का ऐसा तगड़ा स्वागत तो किसी ने नहीं किया होगा, Video देख आपको भी आ जाएगी हंसी
ये पाप है या पुण्य! सड़क पर होता भंडारा देख आप हो जाएंगे हैरान, Video हुआ वायरल




