नालंदा: मंकी कैप पहने एक दरोगा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दरोगा रोती चीखती महिला के बाल खींच रहा है और फिर थप्पड़ भी चल रहा है। यह वीडियो नालंदा का बताया जा रहा है। सुशासन के दावों के बीच नालंदा पुलिस के इस अमानवीय चेहरे ने खलबली मचा दी है।
वारंटी को पकड़ने गई पुलिस की टीम
नालंदा में तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि दरोगा पुलिस की वर्दी में है और वह मंकी कैप भी पहने हुए है। बताया जाता है कि थरथरी थाना क्षेत्र के दिरीपुर गांव में एक वारंटी को पकड़ने गई पुलिस टीम के दरोगा ने मर्यादा की सारी सीमाएं लांघ दीं। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि वर्दी पहने थानाध्यक्ष संजय कुमार एक महिला का बाल पकड़कर खींच रहे हैं और उन्हें बेरहमी से थप्पड़ मार रहे हैं।
महिला ने रात में आने पर सवाल किया तो भड़के दरोगा जी
बताया जाता है कि थरथरी थाना थानाध्यक्ष संजय कुमार कोर्ट के आदेश पर एक इश्तेहार लेकर राम बच्चन प्रसाद को 2014 के एक केस में गिरफ्तार करने पहुंचे थे। घर में मौजूद आंगनवाड़ी सेविका विजय सरस्वती द्वारा पुलिस से रात में आने का सवाल किया गया तो थानाध्यक्ष भड़क गए। महिला का सवाल पूछना थानाध्यक्ष को इतना नागवार गुजरा कि वह अपना आपा खो बैठे। उन्होंने महिला की गरिमा का ख्याल रखे बिना उनका बाल पकड़कर खींचा और उन्हें थप्पड़ जड़ दिया। इस हंगामे के बीच पुलिस राम बच्चन प्रसाद को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई।
पुलिस की कार्यशैली पर उठने लगे सवाल
इस घटना का वीडियो के सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। लोग पुलिस की इस कार्यशैली पर सवाल उठाने लगे। इससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। आम जनता में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है। लोग सवाल कर रहे हैं कि क्या किसी महिला के साथ इस तरह का व्यवहार करना पुलिस की ट्रेनिंग का हिस्सा है? इस मामले में हिलसा डीएसपी 2 ऋषि राज ने बताया कि वीडियो की सत्यता की जांच कराई जा रही है।
रिपोर्ट-शिवकुमार, नालंदा