Wednesday, January 14, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. चिप्स के पैकेट में क्यों होती है हवा? अकसर खाते होंगे मगर नहीं पता होगा जवाब

चिप्स के पैकेट में क्यों होती है हवा? अकसर खाते होंगे मगर नहीं पता होगा जवाब

आप सभी लोग अकसर चिप्स तो खाते ही होंगे। जब भी लोग चिप्स का पैकेट खोलते हैं तो उनके दिमाग में यही बात आती है कि इसमें चिप्स से ज्यादा तो हवा भरी होती है तो क्या कभी सोचा है कि चिप्स के पैकेट में हवा क्यों भरी होती है।

Written By: Adarsh Pandey
Published : Jan 14, 2026 08:29 am IST, Updated : Jan 14, 2026 08:29 am IST
प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : PEXELS प्रतीकात्मक फोटो

मार्केट में कई सारे ऐसे प्रोडक्ट हैं जो पेट तो नहीं भरते मगर स्वाद के इंसान उन्हें खाता ही है। घर में जब कोई खाली बैठा होता है या फिर शाम के चाय का वक्त होता है तो लोग ऐसे हल्के-फुल्के स्नैक्स लेते हैं जिसमें बिस्किट, नमकीन, चिप्स आदी होते हैं। वैसे चिप्स का जिक्र हुआ है तो फिर एक कॉमन सवाल की भी बात कर लेते हैं। आप जब भी चिप्स का पैकेट देखते होंगे तो उसमें आपको हवा का पता चलता होगा और पैकेट खोलते ही हवा बाहर निकल जाती है जिसके बाद लोग कहते हैं कि पैकेट में चिप्स कम और हवा ज्यादा थी। तो क्या आपने कभी सोचा है कि चिप्स के पैकेट में हवा क्यों भरी होती है? आइए आज हम आपको इसके बारे में बताते हैं।

चिप्स में नॉर्मल हवा नहीं होती है

आपको बता दें कि लोगों को जो लगता है कि चिप्स में हवा भरी होती है, वो नॉर्मल नहीं होती है बल्कि वो नाइट्रोजन गैस होती है जिसे पैकेट में डाली जाती है। अगर चिप्स के पैकेट में सामान्य हवा डाल दी जाएगी तो उससे चिप्स जल्दी खराब हो जाएंगे और यही वो कारण है कि पैकेट में नाइट्रोजन गैस भरा जाता है। नियम के अनुसार पैकेट पर चिप्स का वजन गैसे के वजन को हटाकर लिखा होना चाहिए। आइए अब आपको बताते हैं कि चिप्स के पैकेट में गैस भरने से क्या होता है।

नाइट्रोजन गैस क्यों भरा जाता है?

किसी भी चिप्स कंपनी की तरफ से पैकेट में नाइट्रोजन गैस भरने के कई वजह हैं। पहला कारण चिप्स को टूटने से बचाना होता है। दरअसल ये गैस पैकेट के अंदर एक एयरबैग की तरह काम करती है और ट्रांसपोर्टेशन के समय चिप्स को टूटने से बचाती हैं। इसके अलावा एक दूसरा कारण लंबे समय तक खराब होने से बचाना भी है। नाइट्रोजन गैस चिप्स के तेल और स्टार्च को ऑक्सीडाइज होने से रोकती है और चिप्स लंबे समय तक कुरकुरे रहते हैं। इसके साथ ही नाइट्रोजन गैस की वजह से ही चिप्स में बैक्टीरिया और फंगस नहीं लगते हैं।

नोट: आपको अभी दी गई सारी जानकारी अलग-अलग रिपोर्ट्स के आधार पर है और इंडिया टीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें-

Parle-G बिस्किट में 'G' का क्या मतलब है? रोज खाने वाले भी नहीं जानते होंगे जवाब

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। वायरल न्‍यूज से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement