आप जब दुकान पर जाएंगे और वहां बोलेंगे कि एक बिस्किट दीजिए तो आपको यही पूछेगा कि कौन सा बिस्किट चाहिए क्योंकि मार्केट में तरह-तरह के और अलग-अलग ब्रांड के बिस्किट मौजूद हैं। कोई क्रीम बिस्किट खाता है तो कोई नमकीन बिस्किट और कोई मीठा बिस्किट खाता है। लेकिन इन सभी बिस्किट के बीच में एक नाम ऐसा भी है जिसका औरा आज भी वही है जो सालों पहले था। आप समझ ही गए होंगे कि हम किस बिस्किट की बात कर रहे हैं। जी हां, हम पार्ले-जी की बिस्किट की ही बात कर रहे हैं। आपको भी पार्ले-जी बिस्किट पसंद जरूर होगा लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि इस बिस्किट में यूज होने वाले G का मतलब क्या है।
पार्ले-जी में 'G' का क्या मतलब है?
आपने टीवी पर इस बिस्किट का प्रचार कई बार देखा होगा और उस प्रचार को देखकर अगर आप यह सोचते हैं कि पार्ले-जी में G का मतलब जीनियस है तो फिर आप गलत हैं। आइए फिर आपको बताते हैं कि पार्ले-जी में G का क्या मतलब है। आपको बता दें कि जब यह बिस्किट लॉन्च हुआ था तब इसका मतलब पार्ले-ग्लूको हुआ करता था मगर आजादी के बाद इस बिस्किट का उत्पादन बंद हो गया क्योंकि देश में उस समय अन्न संकट उत्पन्न हो गया था और इसे बनाने के लिए गेहूं का इस्तेमाल होता है।
जब यह बिस्किट दोबारा से शुरु हुई तब तक मार्केट में कई सारे ग्लूको बिस्किट आ गए थे और उनके सामने इसे नया नाम 'Parle-G' दिया गया। दरअसल ग्लूको को शॉर्ट करके G कर दिया गया और पार्ले-जी में G का मतलब ग्लूको होता है। वहीं कंपनी से इसे प्रमोट करने के लिए G की जीनियस बताया और कई सारे लोग यही समझते हैं कि पार्ले-जी में G का मतलब जीनियस ही होता है।
नोट: इस आर्टिकल में दी गई सारी जानकारी अलग-अलग रिपोर्ट्स के आधार पर है और इंडिया टीवी इनकी पुष्टि नहीं करता है। इस आर्टिकल का उद्देश्य आप तक अलग-अलग रिपोर्ट्स की यह जानकारी बस आप तक पहुंचाना था।
ये भी पढ़ें-
हवाई जहाज का रंग अधिकतर सफेद ही क्यों होता है? वजह आपको कर देगा पूरी तरह से हैरान
दुनिया की सबसे महंगी RUM कौन सी है? कीमत जानकर पैर के नीचे से जमीन ही खिसक जाएगी
कौए की 2 आंखें मगर सिर्फ एक से ही क्यों देखता है, इसके पीछे है दिलचस्प कारण, जान लीजिए




