सोशल मीडिया पर हर दिन लोग कुछ न कुछ रिकॉर्ड करके पोस्ट करते ही रहते हैं। कुछ लोग स्क्रिप्टेड वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं तो कई बार लोगों को चलते-फिरते कुछ ऐसा दिख जाता है जो यूनिक होता है और वो उसका वीडियो बनाकर पोस्ट कर देते हैं। आप अगर सोशल मीडिया पर हर दिन एक्टिव रहते हैं तो फिर ऐसे तमाम वीडियो आपकी फीड पर भी आते होंगे और उन्हें देखने के बाद आप भी रिएक्ट करते होंगे। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है। आइए फिर आपका समय बर्बाद किए बिना आपको बताते हैं कि वीडियो में क्या है।
अंकल ने ऑटो के साथ क्या काम शुरु किया?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि कुछ लोग फाटक बंद होने के कारण अपनी गाड़ी, बाइक रोके हुए हैं। सभी फाटक के खुलने का इंतजार कर रहे हैं। तभी एक ऑटो में बैठे शख्स की नजर बगल वाले दूसरे ऑटो पर पड़ती है। उसे दिखता है कि अंकल ने ऑटो के साथ ही साथ दूसरा बिजनेस भी शुरू किया हुआ है। उन्होंने ऑटो में ही झुमका बेचने भी शुरू कर दिया है। उन्होंने पैसेंजर सीट के सामने ही झुमकों को लगाया हुआ है। अब यह देखकर शख्स ने वीडियो बना लिया जो वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर mr_petrolholic_46 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 54 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- अच्छा बिजनेस है। दूसरे यूजर ने लिखा- साइड बिजनेस। तीसरे यूजर ने लिखा- क्या आईडिया है। चौथे यूजर ने लिखा- अंकल ने लड़कियों की कमजोरी पकड़ ली है। एक यूजर ने लिखा- क्या हो अगर कोई चुरा ले तो।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
UK के अस्पताल में गया बंदा मगर नहीं रहा अच्छा अनुभव, Video हो गया वायरल
लड़की पर भरोसा नहीं करना चाहिए! आखिर ऐसा क्या हुआ जो लोगों ने किए ऐसे कमेंट

