
पूर्व भारतीय क्रिकेटर जहीर खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो आईपीएल टीम लखनऊ सुपरजाएंट्स के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है। इस वीडियो में जहीर की वह महिला फैन भी नजर आ रही है, जिसे उन्होंने 20 साल पहले ड्रेसिंग रूम से फ्लाइंग किस दिया था। यह महिला भारत-पाकिस्तान टेस्ट मैच के दौरान 'आई लव यू जहीर' का पोस्टर लेकर मैच देखने पहुंची थी और जहीर ने भी जवाब में फ्लाइंग किस दिया था।
जहीर खान इस आईपीएल सीजन लखनऊ सुपर जाएंट्स के सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा हैं। ऐसे में वह अपनी आईपीएल टीम के साथ जुड़ने के लिए जब लखनऊ पहुंचे तो उनकी खास महिला फैन भी स्वागत के लिए मौजूद थी। यह फैन वही पोस्टर लेकर पहुंची थी, जिसे देखकर जहीर खान ने 20 साल पहले फ्लाइंग किस दिया था। वीडियो में देखा जा सकता है कि जब जहीर खान महिला फैन को उसी पोस्टर के साथ देखते हैं तो कुछ पल के लिए ठहर जाते हैं। इस पर यूजर्स ने कमेंट कर पूछा कि लखनऊ फ्रेंचाइजी के लोग 20 साल बाद उस महिला फैन को कहां से ढूंढ़ लाए?
20 साल पुराना वीडियो आया सामने
लखनऊ सुपर जाएंट्स ने जहीर का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि जहीर खान के लिए हमारा प्यार हमेशा बरकरार रहेगा। इस वीडियो में 20 साल पुराने वीडियो की झलक भी शामिल की गई है, जिसमें महिला फैन फ्लाइंग किस मिलने के बाद शर्माते हुए नजर आ रही है। इस बीच भारत-पाकिस्तान मैच का 20 साल पुराना वीडियो भी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जहीर की महिला फैन 'आई लव यू जहीर' वाले पोस्टर के साथ नजर आ रही है। वहीं, ड्रेसिंग रूम में बैठे युवराज सिंह पोस्टर देखकर जहीर खान के मजे लेते देखे जा सकते हैं। वहीं, जब जहीर खान जवाब में फैन को फ्लाइंग किस देते हैं तो क्रीज पर मौजूद वीरेंद्र सहवाग भी मुसकुराने लगते हैं।
लखनऊ ने कप्तान से लेकर मेंटर तक सब बदला
आईपीएल 2025 में लखनऊ की टीम नए अंदाज में नजर आएगी। पिछले सीजन की तुलना में टीम के कप्तान से लेकर मेंटर तक सब बदल चुका है। लोकश राहुल टीम का साथ छोड़ चुके हैं। इस सीजन ऋषभ पंत लखनऊ की कप्तानी करते नजर आएंगे। वहीं, जहीर खान को मेंटर की भूमिका सौंपी गई है। लखनऊ ने निकलोस पूरन, रवि बिश्नोई, मंयक यादव, आयुष बदोनी और मोहसिन खान को रिटेन किया था। क्विंटन डिकॉक, क्रुणाल पांड्या, मार्कस स्टोइनिस जैसे खिलाड़ी टीम से अलग हो चुके हैं। गौतम गंभीर पहले ही लखनऊ से अलग हो गए थे। आईपीएल 2024 में जस्टिन लैंगर टीम के हेड कोच थे। वह इस सीजन भी टीम के साथ हैं, लेकिन जहीर को भी बतौर मेंटर लखनऊ ने अपने साथ जोड़ा है।