Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. बाबरी मस्जिद की तरह यहां रखी गई नए राम मंदिर की नींव, साथ में अस्पताल-स्कूल का भी होगा निर्माण

बाबरी मस्जिद की तरह यहां रखी गई नए राम मंदिर की नींव, साथ में अस्पताल-स्कूल का भी होगा निर्माण

निलंबित TMC विधायक के बाबरी मस्जिद के नींव रखने के साथ ही मुर्शिदाबाद में BJP नेता साखारोव सरकार ने अयोध्या के रामलला मंदिर की तरह नया मंदिर बनाने के लिए भूमि पूजन किया।

Edited By: Vinay Trivedi
Published : Dec 06, 2025 08:01 pm IST, Updated : Dec 06, 2025 08:01 pm IST
ram mandir Bhumi Puja- India TV Hindi
Image Source : ANI राम मंदिर के लिए भी भूमि पूजन हुआ।

मुर्शिदाबाद: सस्पेंड TMC विधायक हुमायूं कबीर की तरफ से बाबरी मस्जिद की नींव रखने की पृष्ठभूमि में, BJP नेता साखारोव सरकार और उनकी पार्टी की विंग ने शनिवार को अयोध्या के रामलला मंदिर की तरह नया मंदिर बनवाने के लिए भूमि पूजन और शिला प्रतिष्ठा की। मुर्शिदाबाद के BJP नेता Sakharov Sarkar ने कहा कि मैंने पहले ही कहा था कि 6 दिसंबर को हम राम मंदिर स्थापना के सारे अनुष्ठान करेंगे। बहारामपुर में हमने अयोध्या के राम लला मंदिर की तरह मंदिर बनाने का निर्णय लिया है। यहां राम मंदिर चैरिटेबल ट्रस्ट बनाकर शिला प्रतिष्ठा की गई। बहारामपुर में यह मंदिर बहुत विशाल होगा और इसमें एक अस्पताल और एक स्कूल भी होगा।

मस्जिद के लिए हुमायूं ने दिया संविधान का हवाला

इसी बीच, निलंबित तृणमूल कांग्रेस विधायक हुमायूं कबीर ने मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद निर्माण के लिए नींव रखी। उन्होंने उपासना स्थलों को बनवाने के संवैधानिक अधिकार का हवाला देते हुए कहा कि वह कुछ भी असंवैधानिक नहीं कर रहे हैं, “जैसे कोई भी मंदिर या चर्च बना सकता है, वैसे ही मैं भी बना सकता हूं।” भारतीय संविधान के आर्टिकल 26 के क्लॉज (a) के मुताबिक, हर धार्मिक संप्रदाय को “धार्मिक और परोपकारी उद्देश्यों के लिए संस्थाएं स्थापित और संचालित करने” का मौलिक अधिकार है, जो कि सार्वजनिक व्यवस्था और नैतिकता के अधीन है।

अपनी नई पार्टी का ऐलान कब करेंगे हुमायूं कबीर?

मुर्शिदाबाद में अपने भाषण में हुमायूं कबीर ने कहा, “मैं कुछ भी असंवैधानिक नहीं कर रहा हूं। कोई भी मंदिर बना सकता है, कोई भी चर्च बना सकता है; मैं मस्जिद बनाऊंगा। कहा जा रहा है कि हम बाबरी मस्जिद नहीं बना सकते, यह कहीं भी लिखा नहीं है। TMC की तरफ से निलंबित किए जाने के बाद हुमायूं कबीर ने कहा कि वह 22 दिसंबर को खुद की पार्टी का ऐलान कर सकते हैं।

(इनपुट- ANI)

ये भी पढ़ें-

'कोई इसकी एक ईंट भी नहीं हटा सकता, क्योंकि...', हुमायूं कबीर ने बंगाल में रखी बाबरी मस्जिद की नींव

VIDEO: अखिलेश यादव ने पत्नी के साथ सलीम चिश्ती दरगाह पर चादर चढ़ाई, जया बच्चन भी रहीं मौजूद

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement