Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. आरजी कर रेप मामले में सीबीआई ने 7 लोगों का किया पॉलीग्राफ टेस्ट, अब खुल जाएगी पूरी कहानी?

आरजी कर रेप मामले में सीबीआई ने 7 लोगों का किया पॉलीग्राफ टेस्ट, अब खुल जाएगी पूरी कहानी?

कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में डॉक्टर संग रेप और मर्डर मामले की जांच कर रही सीबीआई की टीम ने 7 लोगों का पॉलीग्राफ टेस्ट कर लिया है। बता दें कि सीबीआई ने आज मेडिकल कॉलेज में धोखाधड़ी मामले में कई स्थानों पर रेड की।

Reported By : Abhay Parashar Edited By : Avinash Rai Published : Aug 25, 2024 22:06 IST, Updated : Aug 25, 2024 23:38 IST
CBI conducted polygraph test of 7 people in RG Kar rape case - India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO प्रतीकात्मक तस्वीर

कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर की रेप और मर्डर के बाद से ही लोगों में आक्रोश है। सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है। मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और अस्पताल से जुड़े करप्शन के मामले में सीबीआई ने एफआईआर दर्ज कर लिया था। इसी मामले में आज संदीप घोष और अस्पातल से जुड़े लोगों के यहां सीबीआई ने छापेमारी की है। पुलिस ने संदीप घोष के खिलाफ आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी और लोक सेवकों से संबंधित अपराधों की धाराओ के तहत भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराएं लगाई है।

सात लोगों का हुआ पॉलीग्राफ टेस्ट

एफआईर में आरोपी के तौर पर आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष हावड़ा की एक कंपनी तारा ट्रेडर्स, कोलकाता के ईशान कैफे और एम/एस खामा लोहा का नाम शामिल है। बता दें कि पश्चिम बंगाल के स्पेशल सेकेट्री स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं दूसरी तरफ सीबीआई के सूत्रों की मानें तो इस घटना के मुख्य आरोपी संजय रॉय, पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष, ट्रेनी डॉक्टर, इंटर्न, हाउस स्टाफ समेत सभी को मिलाकर कुल 7 लोगों का पॉलीग्राफ टेस्ट सीबीआई की सीएफएसएल टीम ने पूरे किए। 

सीबीआई की छापेमारी

बता दें कि सीबीआई की टीम ने आज धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार के मामले में संदीप घोष समेत अस्पताल के कई कर्मचारियों के घर पर रेड मारी। संदीप घोष के घर के अलावा सीबीआई की एक टीम आर जी कर अस्पताल के फोरेंसिक डिपार्टमेंट के डॉक्टर देबाशीष सोम के घर भी पहुंची है। देबाशीष सोम संदीप घोष का बेहद करीबी है। देबाशीष का घर कोलकाता के केष्टोपुर में है। आर जी कर अस्पताल में लग रहे भ्रष्टाचार के मामले की जांच के लिए सीबीआई की टीम पहुंची है। शनिवार को ही इस मामले में भी सीबीआई ने संदीप घोष के खिलाफ एक नई एफआईआर दर्ज की है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement