Thursday, January 01, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. कोलकाता में 10 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए डॉक्टर को CBI ने किया गिरफ्तार, 44.60 लाख रुपये की नकदी भी बरामद

कोलकाता में 10 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए डॉक्टर को CBI ने किया गिरफ्तार, 44.60 लाख रुपये की नकदी भी बरामद

सीबीआई की टीम ने कोलकाता, बर्धमान और बेलगाम में छापेमारी की है। इस दौरान गिरफ्तार डॉक्टर के ठिकानों से 44.60 लाख रुपये की नकदी बरामद की गई है।

Reported By : Abhay Parashar Edited By : Dhyanendra Chauhan Published : May 25, 2025 08:37 pm IST, Updated : May 25, 2025 08:45 pm IST
सांकेतिक तस्वीर- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो सांकेतिक तस्वीर

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) में मूल्यांकनकर्ता के रूप में कार्यरत एक सीनियर डॉक्टर को 10 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। सीबीआई के अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। 

इन ठिकानों पर की छापेमारी

अधिकारियों के मुताबिक, मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में शरीर रचना विभाग के प्रमुख तपन कुमार ने कर्नाटक के बेलगावी स्थित एक मेडिकल कॉलेज को अनुकूल निरीक्षण रिपोर्ट देने के लिए कथित तौर पर रिश्वत ली थी। सीबीआई ने रविवार को एक बयान में बताया कि जांच एजेंसी ने कोलकाता, बर्धमान और बेलगाम में छापेमारी के दौरान 44.60 लाख रुपये की अतिरिक्त नकदी बरामद की। 

रिपोर्ट जारी करने के बदले मांगे थे 10 लाख रुपये

सीबीआई ने बयान में कहा, 'सीबीआई ने इस सिलसिले में 24 मई को उक्त आरोपी और दो निजी व्यक्तियों समेत कुल तीन आरोपियों तथा कर्नाटक के बेलगावी स्थित एक निजी चिकित्सा संस्थान के खिलाफ मामला दर्ज किया था। ऐसा आरोप है कि राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) के साथ मूल्यांकनकर्ता के रूप में काम कर रहे आरोपी वरिष्ठ चिकित्सक ने एक निजी मेडिकल कॉलेज के प्रतिनिधियों से उनके संस्थान के संबंध में अनुकूल निरीक्षण रिपोर्ट जारी करने के बदले में 10 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी।'

रंगे हाथों पकड़ा गया रिश्वतखोर डॉक्टर

सीबीआई के बयान के मुताबिक, खुफिया जानकारी के आधार पर सीबीआई ने उस परिसर पर छापा मारा जहां कथित रिश्वत की रकम का लेनदेन हो रहा था, जिसमें डॉक्टर को उक्त निजी मेडिकल कॉलेज के प्रतिनिधियों से 10 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया। (भाषा के इनपुट के साथ)

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। पश्चिम बंगाल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement