Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. ऑटो से बाहर खींच ईंट से मारा, फिर सिर में मारी गोली, TMC कार्यकर्ता की बेरहमी से हत्या

ऑटो से बाहर खींच ईंट से मारा, फिर सिर में मारी गोली, TMC कार्यकर्ता की बेरहमी से हत्या

नैहाटी में अज्ञात हमलावरों ने तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी। सिर में गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Feb 01, 2025 02:00 pm IST, Updated : Feb 01, 2025 02:00 pm IST
प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE प्रतीकात्मक फोटो

पश्चिम बंगाल में उत्तरी 24 परगना जिले के नैहाटी में तृणमूल कांग्रेस (TMC) कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई। घटना शुक्रवार दोपहर की है। अज्ञात हमलावरों ने टीएमसी के स्थानीय कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि सिर में गोली लगने से तृणमूल कार्यकर्ता की मौके पर ही मौत हो गई।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा बताया कि संतोष यादव गौरीपुर इलाके से गुजर रहे थे, तभी उनके साथ यह वारदात हुई। शुरुआती गोलियां चलने के बाद वह पहले हमलावर से रिवॉल्वर छीनने में कामयाब हो गए, लेकिन वह खुद को नहीं बचा पाए, क्योंकि दूसरे बदमाशों ने उन पर चार बार गोली दागी। एक गोली उनके सिर में लगी।

बाइक सवार हमलावरों ने की हत्या

पुलिस अधिकारी ने बताया कि संतोष यादव को नैहाटी राजकीय सामान्य अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत बता दिया। पुलिस के मुताबिक, 40 वर्षीय तृणमूल कार्यकर्ता संतोष यादव को ऑटो-रिक्शा से बाहर खींच लिया गया और मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया। उसके सिर पर ईंटों से वार किया गया। उसके गिरने के बाद गुंडों ने उसे गोली मार दी। अधिकारी ने कह कि मामले की जांच जारी है और अपराधियों की तलाश की जा रही है।

गोलियां चलाकर हो गए फरार 

वहीं, स्थानीय लोगों ने कहा कि यादव एक ऑटो-रिक्शा में घर लौट रहे थे, जब बाइक सवार हमलावरों ने उन्हें गोली मारने की कोशिश की, लेकिन गोली नहीं चली। इसके बाद गुंडों ने ऑटो को रोका और उसे बाहर खींच लिया। उस पर ईंटों से हमला किया गया। बाद में उन्होंने तीन और राउंड गोलियां चलाईं और भाग गए।

(भाषा इनपुट)

ये भी पढ़ें- 

डॉक्टर के एक हाथ में सलाइन, दूसरे से करते रहे मरीजों का इलाज; दिल जीत लेगा ये VIDEO

"सम्मानजनक मृत्यु का अधिकार", सुप्रीम कोर्ट के आदेश को इस राज्य ने किया लागू

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement