Saturday, May 11, 2024
Advertisement

पश्चिम बंगाल: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निसिथ प्रामाणिक और BJP विधायक के वाहनों पर घातक हथियारों से हमला, मचा हड़कंप

पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था का एक और कमजोर उदाहरण देखने को मिला है। यहां केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निसिथ प्रामाणिक और BJP विधायक के वाहनों पर हमला हुआ है। ये हमला घातक हथियारों से हुआ है।

Rituraj Tripathi Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Updated on: June 17, 2023 16:23 IST
Nisith Pramanik- India TV Hindi
Image Source : FILE केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निसिथ प्रामाणिक

कूचबिहार: पश्चिम बंगाल के कूचबिहार के साहेबगंज से बड़ी खबर सामने आई है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निसिथ प्रामाणिक और भाजपा विधायक सुकुमार रॉय के वाहनों पर घातक हथियारों से हमला किया गया है। 

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निसिथ प्रामाणिक ने कहा, 'देखिए कैसे कार पर तीर चलाए गए, पीछे देखिए कैसे बम फेंके जा रहे हैं, थाने के सामने बम फेंके जा रहे हैं और पुलिस खड़ी देख रही है। आप सोच सकते हैं कि इस राज्य में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है।'

प्रामाणिक ने कहा, 'राज्य में अराजकता है, हमारी गाड़ी पर तीर मारा गया। कहीं बम मारे जा रहे हैं। कानून-व्यवस्था को हर दिन तोड़ा जा रहा है। पुलिस के सामने यह हो रहा है। हम आगे नहीं जा पा रहे, तृणमूल विधायक BDO कार्यालय में बैठे हुए हैं, एक विधायक BDO कार्यालय में कैसे बैठ सकते हैं? नामांकन पत्रों की जांच सेंट्रल फोर्स की निगरानी में होनी चाहिए।'

पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष ने कही ये बात

पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार राज्यपाल से मिलने के बाद बाहर आए और कहा, 'हमारे मंत्री के साथ बात हुई, बीजेपी कार्यकर्ताओं पर पुलिस लाठीचार्ज कर रही है और तृणमूल के गुंडे मंत्री की गाड़ी पर तीर और बम बरसा रहे हैं। अगर इस राज्य में एक केंद्रीय गृह राज्य मंत्री की रक्षा नहीं की जा सकती है, तो उनके पास लॉ एंड ऑर्डर नाम की कोई चीज नहीं है। इस भयानक घटना के लिए ममता बनर्जी जिम्मेदार हैं। वह उदयन गुहा जैसे गुंडों को हवा दे रही हैं। मैं तुरंत राज्यपाल को फोन पर फिर से बताऊंगा।'

बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय का बयान सामने आया

दिल्ली में बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, 'बंगाल में हिंसा बहुत स्वाभाविक है, हिंसा और बंगाल एक दूसरे का पर्यायवाची है। जब भी चुनाव होता है, तब हिंसा होती है। मुख्यमंत्री उनके भतीजे अभिषेक, पुलिस, गुंडे सब मिल कर वहां हिंसा करते हैं। वहां आम नागरिक को कोई संरक्षण नहीं है।'

(पश्चिम बंगाल से सुजीत दास की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: 

Cyclone Biparjoy VIDEO: नुकसान का जायजा लेंगे गृहमंत्री अमित शाह, राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट

"ना तो भगवान राम के, ना ही आम लोगों के हैं", बीजेपी पर AAP नेता संजय सिंह ने किया अटैक

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement