Saturday, January 24, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. पश्चिम बंगाल: चुनाव से पहले पूर्व CPM नेता की गोली मारकर हत्या, नमाज के लिए जाते समय हुआ हमला, CCTV वायरल

पश्चिम बंगाल: चुनाव से पहले पूर्व CPM नेता की गोली मारकर हत्या, नमाज के लिए जाते समय हुआ हमला, CCTV वायरल

पश्चिम बंगाल के आसनसोल में पूर्व CPM नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। नमाज के लिए जाते समय नेता पर हमला हुआ। इसका सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Jan 24, 2026 02:22 pm IST, Updated : Jan 24, 2026 02:22 pm IST
Mohammad Sarfuddin- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT पूर्व CPM नेता मोहम्मद सरफुद्दीन

आसनसोल: पश्चिम बंगाल के आसनसोल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां चुनाव से पहले ही पूर्व CPM नेता मोहम्मद सरफुद्दीन की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। नमाज के लिए जाते समय एक बाइक सवार ने नेता पर जानलेवा हमला किया, जिसमें उनकी मौत हो गई। इस घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है।

क्या है पूरा मामला?

पश्चिम बंगाल में चुनाव से पहले राजनीतिक माहौल उस वक्त और गरमा गया, जब आसनसोल के हीरापुर थाना अंतर्गत करीमडंगाल इलाके में पूर्व सीपीएम नेता मोहम्मद सरफुद्दीन की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह सनसनीखेज घटना उस समय हुई, जब वे सुबह नमाज अदा करने के लिए अपने घर से पास की मस्जिद की ओर जा रहे थे। इस वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत और राजनीतिक हलकों में भारी हलचल मच गई है।

परिजनों के अनुसार, मोहम्मद सरफुद्दीन रोज की तरह सुबह करीब 5 बजे नमाज पढ़ने के लिए निकले थे। तभी एक अज्ञात हमलावर मोटरसाइकिल पर सवार होकर उनके सामने से गुजरा और कुछ दूरी पर जाकर वापस लौट आया। इसके बाद हमलावर उनके पीछे-पीछे गया और अचानक सामने से रास्ता रोक लिया। इसी दौरान हमलावर और सरफुद्दीन के बीच हल्की झड़प हुई। इसके बाद हमलावर ने अचानक पिस्टल निकाली और सरफुद्दीन पर फायरिंग कर दी।

गोली लगते ही मोहम्मद सरफुद्दीन जमीन पर गिर पड़े। उनके मुंह और नाक से लगातार खून बहने लगा। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गया। पूरी वारदात घटनास्थल पर लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसका फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

घटना की सूचना मिलते ही हीरापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। एसीपी इप्शिता दत्ता के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और परिजनों से पूछताछ शुरू की। गंभीर रूप से घायल सरफुद्दीन को स्थानीय लोगों और परिजनों द्वारा इलाज के लिए आसनसोल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मृतक के भाई मोहम्मद जैनुल ने बताया कि सरफुद्दीन का ग्रिल और रॉड का कारोबार था और उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। उन्होंने कहा, “हमें समझ में नहीं आ रहा कि आखिर किसने और क्यों इस तरह की वारदात को अंजाम दिया। मेरे भाई का किसी से कोई विवाद नहीं था।” उन्होंने यह भी बताया कि सरफुद्दीन पांच भाइयों में से एक थे।

वहीं मृतक के भतीजे मोहम्मद सानू ने बताया कि उनकी मां ने उन्हें सुबह जगाकर बताया कि चाचा पर हमला हुआ है। मौके पर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि सरफुद्दीन के नाक और मुंह से खून बह रहा था और आसपास के लोग केवल तमाशबीन बने हुए थे। उन्होंने यह भी दावा किया कि उनके चाचा की मौत केवल गोली लगने से नहीं, बल्कि नाक में गहरी चोट या किसी अन्य कारण से भी हो सकती है।

पुलिस ने घटनास्थल से एक पिस्टल और गोली का खोखा बरामद किया है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। स्थानीय लोगों और परिजनों से लगातार पूछताछ की जा रही है।

बताया जा रहा है कि मोहम्मद सरफुद्दीन एक समय सीपीएम के प्रभावशाली नेता थे। करीब 10 साल पहले उन्होंने राजनीति से दूरी बना ली थी और ग्रिल-गेट के व्यवसाय से जुड़ गए थे, जो काफी सफल चल रहा था। राजनीति से दूर रहने के बावजूद इलाके में उनकी अच्छी-खासी प्रतिष्ठा और सम्मान था। 

ऐसे में उनकी हत्या के पीछे का कारण अब भी एक गहरा रहस्य बना हुआ है। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास किया जाएगा। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है और लोग भय के साये में हैं। (इनपुट: आसनसोल से संतोष कुमार मंडल)

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। पश्चिम बंगाल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement