Friday, January 23, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. देश का वो रेलवे स्टेशन जहां से आपको नहीं मिलेगी कहीं के लिए ट्रेन, आज जान लीजिए नाम

देश का वो रेलवे स्टेशन जहां से आपको नहीं मिलेगी कहीं के लिए ट्रेन, आज जान लीजिए नाम

आप क्या ऐसे किसी स्टेशन का नाम बता पाएंगे जो हमारे देश में है मगर आपको वहां से कहीं भी जाने के लिए कोई भी ट्रेन नहीं मिलेगी। शायद आपने इस विषय के बारे में पहले पढ़ा भी नहीं होगा मगर आज आपको इसके बारे में पता चल जाएगा।

Written By: Adarsh Pandey
Published : Jan 22, 2026 02:40 pm IST, Updated : Jan 22, 2026 02:40 pm IST
प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : PEXELS प्रतीकात्मक फोटो

भारत में आज भी ट्रेन से सफर करने वाले लोगों की कमी नहीं है। हर रोज बड़ी संख्या में लोग ट्रेन से सफर करते हैं। इसके लिए लोग अपने घर के करीबी रेलवे स्टेशन से ट्रेन के टिकट की बुकिंग करते हैं और उसके बाद सफर भी करते हैं। मगर सोचिए कि आपके घर के पास रेलवे स्टेशन हो मगर आप वहां से चाहकर भी सफर नहीं कर सकते हैं तो कैसा लगेगा। दरअसल हमारे देश में एक ऐसा स्टेशन है जहां से कोई सफर नहीं कर सकता है और ऐसा इसलिए है क्योंकि वहां पर कभी भी पैसेंजर ट्रेन रुकती ही नहीं है। अब पैसेंजर ट्रेन रुकती ही नहीं है तो फिर आपको कहीं जाने के लिए कोई ट्रेन कैसे मिलेगी। आइए अब आपको उस स्टेशन का नाम भी बता देते हैं।

कहां है यह अनोखा स्टेशन?

आपको जिस रेलवे स्टेशन से कहीं के लिए भी ट्रेन नहीं मिलेगी वो कहीं और नहीं बल्कि हमारे देश के पश्चिम बंगाल में है। आपको बता दें कि बंगाल के मालदा जिले में भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर वो स्टेशन है और उसका नाम 'सिंहाबाद' रेलवे स्टेशन है। यहां पर यात्री ट्रेन यानी पैसेंजर ट्रेन रुकती ही नहीं है। इसी कारण हमने बोला कि इस स्टेशन से आपको कहीं के लिए भी ट्रेन नहीं मिलेगी क्योंकि लोगों को तो पैसेंजर ट्रेन चाहिए होती है और वो यहां रुकती नहीं है।

फिर किस काम का है यह स्टेशन?

अब आप सोच रहे होंगे कि जब इस स्टेशन पर कोई पैसेंजर ट्रेन रुकती ही नहीं है तो फिर यह स्टेशन किस काम का है। तो आपको बता दें कि ब्रिटिश काल में बना यह स्टेशन अब सिर्फ मालगाड़ी के लिए यूज होता है। यही वो कारण भी है कि यहां पर कोई पैसेंजर ट्रेन नहीं रुकती है। आपको यह भी बता दें कि इसे अकसर भारत का आखिरी रेलवे स्टेशन भी माना जाता है।

नोट: इस आर्टिकल में दी गई सारी जानकारी अलग-अलग रिपोर्ट्स पर आधारित है और इंडिया टीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें-

India's Most unique railway station: भारत का वो स्टेशन जिसके प्लेटफॉर्म 1 और 2 के बीच है 2KM की दूरी, आखिर क्या है यह चक्कर

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। वायरल न्‍यूज से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement