Thursday, April 25, 2024
Advertisement

केन्या: झुग्गी बस्ती में आग लगने से 3 लोगों की मौत, हजारों बेघर

केन्या में एक झुग्गी बस्ती में रविवार रात आग लगने से कम से कम 3 लोगों की मौत हो गई और हजारों लोग बेघर हो गए...

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: January 29, 2018 21:24 IST
Representational Image | AP Photo- India TV Hindi
Representational Image | AP Photo

नैरोबी: केन्या में एक झुग्गी बस्ती में रविवार रात आग लगने से कम से कम 3 लोगों की मौत हो गई और हजारों लोग बेघर हो गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है क्योंकि तलाशी अभियान पूरा नहीं हो पाया है। अधिकारियों का मानना है कि मलबे से अभी और भी शव बरामद हो सकते हैं। वहीं, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन इकाई के उपनिदेशक पायस मसाई ने आशंका जताते हुए कहा कि उन्हें डर है कि रविवार को आग लगने से अभी तक प्रभावित परिवारों की संख्या 6000 से अधिक हो सकती है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविवार रात लगभग 9 बजे लंगाता के किजीजी झुग्गी बस्ती में आग लग गई। कई एजेंसियां आग की भयावहता का पता लगाने के लिए अभी भी जांच कर रही हैं। उन्होंने कहा कि सभी अपने परिवार के गुमशुदा सदस्य की सूचना लंगाता पुलिस थाने या चौकी पर दर्ज करा दें। उन्होंने कहा कि एक मृतक की पहचान हो गई है। बताया जा रहा है कि एक शॉर्ट सर्किट से लगी यह आग पास-पास बने सैकड़ों मकानों में फैल गई। इससे वहां रह रहे हजारों लोगों को बहुत नुकसान उठाना पड़ा।

मसाई ने लोगों से भोजन और अन्य सामानों का दान करने की भी अपील की। प्रभावित लोग एक स्कूल में शरण लिए हुए हैं और अब वहां महामारी फैलने की आशंका है। आग भड़कने का एक प्रमुख कारण बदइंतजामी भी बताई जा रही है क्योंकि लोग सीवर के पानी से ही आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे। इस आग से होने वाले संपत्ति के नुकसान का भी आंकलन नहीं हो पाया है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement