Tuesday, May 14, 2024
Advertisement

सोमालियाई बलों ने मोगादिशू के होटल में आतंकी हमले पर काबू पाया, 15 की मौत

सोमालिया के सुरक्षा बलों ने राजधानी मोगादिशू के समुद्र तट के पास स्थित एक होटल में इस्लामी आतंकियों द्वारा किये गये हमले पर करीब पांच घंटे के बाद रविवार को काबू पा लिया। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमलावरों ने नवनिर्मित एलीट होटल पर हमला किया जिसमें कम से कम 15 लोग मारे गये।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: August 17, 2020 17:44 IST
Somali Mogadishu Attack  - India TV Hindi
Image Source : GOOGLE Somali Mogadishu Attack  

मोगादिशू (सोमालिया)। सोमालिया के सुरक्षा बलों ने राजधानी मोगादिशू के समुद्र तट के पास स्थित एक होटल में इस्लामी आतंकियों द्वारा किये गये हमले पर करीब पांच घंटे के बाद रविवार को काबू पा लिया। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमलावरों ने नवनिर्मित एलीट होटल पर हमला किया जिसमें कम से कम 15 लोग मारे गये।

सोमालिया के आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता इस्माइल मुख्तार ने बताया कि सुरक्षा बलों ने बाद में चारों हमलावरों को मार गिराया और होटल के भीतर फंसे दर्जनों लोगों को सुरक्षित निकाला। उन्होंने बताया कि शनिवार शाम को होटल के सुरक्षा द्वार के पास कार बम विस्फोट किया गया।

इसके बाद बंदूकधारी हमलावर अंदर घुस गये और उन्होंने वहां लोगों को बंधक बना लिया जिनमें अधिकतर युवक-युवती थे। अल-कायदा से जुड़े इस्लामी आतंकी संगठन अल-शबाब ने हमले की जिम्मेदारी ली है। इससे पहले साल की शुरुआत में भी सोमालिया में आतंकी बम हमले हुए थे। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement