Friday, December 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. भूकंप के तेज झटकों से हिली तुर्की की धरती, जानिए रिक्टर स्केल पर कितनी रही तीव्रता?

भूकंप के तेज झटकों से हिली तुर्की की धरती, जानिए रिक्टर स्केल पर कितनी रही तीव्रता?

आपातकालीन एजेंसी एएफएडी ने बताया कि 5.4 तीव्रता का भूकंप कुताह्या प्रांत के सिमाव शहर में 8 किलोमीटर (5 मील) की गहराई पर केंद्रित था।

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published : Sep 28, 2025 05:17 pm IST, Updated : Sep 28, 2025 05:24 pm IST
earthquake- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV भूकंप

इस्तांबुल: तुर्की के उत्तरी पश्चिमी इलाके की धरती भूकंप के तेज झटकों से हिल उठी। भूकंप का झटका इतना तेज था कि लोग आनन-फानन में अपने घरों से बाहर निकल भागे। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल प 5.4 मापी गई। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

कहां था भूकंप का केंद्र?

आपातकालीन एजेंसी एएफएडी ने बताया कि 5.4 तीव्रता का भूकंप कुताह्या प्रांत के सिमाव शहर में 8 किलोमीटर (5 मील) की गहराई पर केंद्रित था। भूकंप दोपहर 12.59 बजे (0959 GMT) आया और उसके बाद 4.0 तीव्रता का एक और झटका आया।

इस्तांबुल में भी महसूस हुए झटके

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, भूकंप का झटका तुर्की के सबसे बड़े शहर इस्तांबुल में भी महसूस किया गया, जो उत्तर में लगभग 100 किलोमीटर (62 मील) दूर है। टीवी फुटेज में कुताह्या में लोगों को भूकंप के बाद चौकों और पार्कों में इकट्ठा होते हुए दिखाया गया।

अगस्त में भी आया था भूकंप

बता दें कि अगस्त में पड़ोसी प्रांत बालिकेसिर के सिंदिरगी में 6.1 तीव्रता का भूकंप आया था। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए। तब से, बालिकेसिर के आसपास के क्षेत्र में छोटे-छोटे भूकंप आते रहे हैं। तुर्की मेजर फॉल्ट लाइन के टॉप पर बसा हुआ है इसलिए यहां अक्सर भूकंप आते रहते हैं।

2023 में 7.8 की तीव्रता का भूकंप आया था

2023 में तुर्की में 7.8 तीव्रता के भूकंप ने 53,000 से ज़्यादा लोगों की जान ले ली और 11 दक्षिणी और दक्षिण-पूर्वी प्रांतों में लाखों इमारतें नष्ट या क्षतिग्रस्त हो गईं। पड़ोसी सीरिया के उत्तरी हिस्सों में 6,000 लोग मारे गए थे।

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement