Wednesday, June 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. 'आखिरी वार हमने किया...,' ईरान ने इजरायल के बेर्शेबा में तबाही के मंजर के साथ शेयर किया नया पोस्टर

'आखिरी वार हमने किया...,' ईरान ने इजरायल के बेर्शेबा में तबाही के मंजर के साथ शेयर किया नया पोस्टर

ईरान और इजरायल युद्ध को लेकर ट्रंप ने दावा किया कि अब सीजफायर हो गया है। ईरान ने इजरायल के कई शहरों में मिसाइलें दागी हैं। ईरान ने अपने अटैक से इजरायल में हुई तबाही के मंजर का एक पोस्टर शेयर किया है।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Jun 24, 2025 11:24 IST, Updated : Jun 24, 2025 11:49 IST
ईरान और इजरायल युद्ध
Image Source : INDIA TV GFX ईरान और इजरायल युद्ध

Israel-Iran War: ईरान और इजरायल युद्ध की एक नई तस्वीर सामने आई है। आज ही ट्रंप द्वारा दोनों देशों के बीच सीजफायर का दावा किया गया है। वहीं, अब ईरान की तरफ से एक नया पोस्टर जारी किया गया है। पोस्टर में ईरान ने अपने आखिरी वार का दावा करते हुए इजरायल में हुई तबाही का मंजर दिखाया है।

ईरानी हमले से खंडहर बनी इमारत 

ईरान ने अपने पोस्टर में लिखा, 'आखिरी वार हमने किया...।' ईरान ने इजरायल के बेर्शेबा शहर में हवाई हमले के बाद हुई तबाही के बाद खंडहर बनी एक इमारत की तस्वीर साझा की है।

इजरायल के बेर्शेबा में भारी तबाही

तस्वीर में साफ दिख रहा है कि ईरान के अटैक से इजरायल के बेर्शेबा में भारी तबाही हुई है। ईरान ने बैलिस्टिक मिसाइल से इजरायल के शहरों को निशाना बनाया है। ईरान ने बेर्शेबा में हाई राइज रेजिडेंशियल इमारतों को निशाना बनाया है। 

मिसाइल अटैक का वीडियो भी आया

ईरान की मिसाइल अटैक का वीडियो भी सामने आया है। मिसाइल स्ट्राइक के बाद बिल्डिंग से आग का गोला और धुएं का गुबार नजर आ रहा है।

मिसाइल अटैक में 8 इजरायलियों के मारे जाने की खबर

ईरान की मीडिया का कहना है कि इजरायल के साथ सीजफायर शुरु हो गया है। इससे पहले ईरान ने इजरायल पर फिर जबरदस्त मिसाइल अटैक किया है। ईरान के मिसाइल हमले में 8 इजरायलियों के मारे जाने की खबर है। ईरान की मिसाइल बेर्शेबा में सीधे बिल्डिंग पर आकर लगी है। इससे साफ है कि ईरान सीधे इजरायल के रिहायशी इलाकों को टारगेट कर रहा है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement