Thursday, March 28, 2024
Advertisement

जापान, अमेरिका, भारत की त्रिपक्षीय बैठक पर चीन ने दिया बयान, कहा- तीनों देश क्षेत्र में शांति को बढ़ावा देने के लिए रचनात्मक भूमिका निभाएंगे

चीन ने जापान, अमेरिका और भारत (जय) की त्रिपक्षीय बैठक पर सोमवार को सधी प्रतिक्रिया दी है। उसने कहा कि वह तीनों देशों के बीच सामान्य सहयोग को लेकर खुला रुख जारी रखेगा और उम्मीद करता है कि तीनों देश क्षेत्र में शांति को बढ़ावा देने के लिये रचनात्मक भूमिका निभाएंगे।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: December 03, 2018 23:50 IST
Japan-America-India- India TV Hindi
Japan-America-India

बीजिंग: चीन ने जापान, अमेरिका और भारत (जय) की त्रिपक्षीय बैठक पर सोमवार को सधी प्रतिक्रिया दी है। उसने कहा कि वह तीनों देशों के बीच सामान्य सहयोग को लेकर खुला रुख जारी रखेगा और उम्मीद करता है कि तीनों देश क्षेत्र में शांति को बढ़ावा देने के लिये रचनात्मक भूमिका निभाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के बीच अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर पहली मुलाकात हुई।

Related Stories

मोदी ने बैठक के बाद जापान, अमेरिका और भारत के अंग्रेजी नाम के पहले अक्षरों को जोड़कर इस शुरुआत को ‘जय’ नाम दिया था। यह बैठक इस मायने में महत्वपूर्ण है कि चीन लगातार हिंद-प्रशांत क्षेत्र में अपना दखल बढ़ा रहा है। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने तीनों नेताओं की बैठक पर प्रतिक्रिया मांगे जाने पर कहा, ‘‘हम संबंधित पक्षों के बीच सामान्य सहयोग को लेकर खुला रुख रखते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम उम्मीद करते हैं कि इस तरह का सहयोग क्षेत्र में आपसी भरोसे और तालमेल को बढ़ावा देगा तथा क्षेत्र में शांति, विकास और समृद्धि को बढ़ावा देने में रचनात्मक भूमिका निभाएगी।’’ चीन के विश्लेषकों ने बैठक को लेकर की गई टिप्पणी में कहा कि इससे चीन के खिलाफ कोई गठजोड़ बनने वाला नहीं है जैसा की मीडिया रिपोर्टों में कहा जा रहा है। चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने एक विशेषज्ञ किआन फेंग के हवाले से कहा, ‘‘न तो जापान और न ही भारत चीन के साथ अपने सुधरते रिश्ते को खराब करना चाहते हैं, लेकिन वे अमेरिका के साथ भी अच्छा संबंध बनाये रखना चाहते हैं जो कि चीन को परेशान देखना चाहता है।’’ 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement