Monday, December 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. पाकिस्तान की तहरीक-ए-इंसाफ सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने 'आजादी मार्च' इस्लामाबाद पहुंचा

पाकिस्तान की तहरीक-ए-इंसाफ सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने 'आजादी मार्च' इस्लामाबाद पहुंचा

जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल (जेयूआई-एफ) द्वारा निकाले जा रहे 'आजादी मार्च' के इस्लामाबाद पहुंचने पर शुक्रवार को शहर बीरान-सा नजर आया।

Reported by: Bhasha
Published : November 01, 2019 19:19 IST
Imran Khan, Islamabad- India TV Hindi
Image Source : AGENCY Protesters led by influential cleric gather in Islamabad, demand Imran Khan's resignation (File Photo)

इस्लामाबाद | जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल (जेयूआई-एफ) द्वारा निकाले जा रहे 'आजादी मार्च' के इस्लामाबाद पहुंचने पर शुक्रवार को शहर बीरान-सा नजर आया। यह आजादी मार्च जेयूआई-एफ प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान के नेतृत्व में निकाला जा रहा है, जिसका उद्देश्य पाकिस्तान की तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकना है। डॉन न्यूज के अनुसार, कराची से रविवार को निकला मार्च बुधवार को लाहौर पहुंचा और इसके बाद यह गुरुवार रात यह इस्लामाबाद पहुंच गया।

शुक्रवार का घटनाक्रम तब देखने को मिला है, जब इसके पहले सरकार विरोधी 'आजादी मार्च' में शामिल प्रदर्शनकारियों को इस्लामाबाद के संवेदनशील 'रेड जोन' को पार नहीं करने देने को लेकर सत्तारूढ़ और विपक्षी दलों के बीच एक सहमति बन गई।

रिपोर्ट के अनुसार, रेड जोन के रास्ते को कंटेनर लगा कर रोक दिए गए और वहां सुरक्षाकर्मियों को तैनात कर दिया गया।

जियो न्यूज के अनुसार, देश की राजधानी इस्लामाबाद में आजादी मार्च के प्रदर्शनकारियों के पहुंचने के बाद शुक्रवार को रावलपिंडी और इस्लामाबाद में सभी स्कूल बंद कर दिए गए।

इस्लामाबाद में कायद-ए-आजम विश्वविद्यालय भी दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। इस्लामाबाद और रावलपिंडी के बीच मेट्रो बस सेवा बंद कर दी गई है। परिवहन सेवा कब शुरू होगी, अभी यह स्पष्ट नहीं है।

इस बीच इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने गुरुवार को संघीय सरकार को निर्देश दिया कि वह आजादी मार्च के दौरान सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए व्यापारियों के वैध व्यापार को बाधित न करें।

जेयूआई-एफ सुप्रीमो एक रैली में अपनी मांगों को पेश कर सकते हैं। इस दौरान अन्य विपक्षी दलों के नेता भी रैली को संबोधित करेंगे।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement