Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद में उत्तर कोरिया के मिसाइल टेस्‍ट पर हुई चर्चा, यूरोपीय देशों ने की निंदा

संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद में उत्तर कोरिया के मिसाइल टेस्‍ट पर हुई चर्चा, यूरोपीय देशों ने की निंदा

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने उत्तर कोरिया द्वारा समुद्र के भीतर किए गए बैलिस्टिक मिसाइल के नवीनतम परीक्षण को लेकर मंगलवार को चर्चा की

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : October 09, 2019 11:04 IST
North Korea - India TV Hindi
North Korea 

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने उत्तर कोरिया द्वारा समुद्र के भीतर किए गए बैलिस्टिक मिसाइल के नवीनतम परीक्षण को लेकर मंगलवार को चर्चा की और जिसमें यूरोपीय देशों ने उत्तर कोरिया से सभी विनाशकारी हथियारों को छोड़ने और अमेरिका के साथ ‘‘सार्थक वार्ता’’ में शामिल होने का आग्रह किया। 

बंद कमरे में हुई बैठक के बाद यूरोपीय देशों के एक संयुक्त बयान में कहा गया कि हम 3 अक्टूबर को हुये ताजा परीक्षण और पिछले हफ्तों हुए कम दूरी की कई बैलिस्टिक मिसाइलों के प्रक्षेपण की निंदा करते हैं। बयान में कहा गया कि ये प्रक्षेपण ‘‘उकसावे की कार्रवाई’’ है और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का स्पष्ट उल्लंघन है, जिसने बैलिस्टिक मिसाइल के प्रक्षेपण पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। 

यूरोपीय देशों ने उत्तर कोरिया से अमेरिका के साथ विश्वासपूर्ण ढंग से सार्थक बातचीत में शामिल होने और जनसंहार करने वाले सभी तरह के विनाशकारी हथियारों और बैलिस्टिक मिसाइलों को पूर्ण रूप से व प्रमाणिक ढंग से छोड़ने के दृष्टिकोण के साथ ठोस कदम उठाने का आग्रह किया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कोरियाई प्रायद्वीप और क्षेत्र में सुरक्षा और स्थिरता लाने का कोई अन्य तरीका नहीं है।’’ 

फ्रांस, जर्मनी और ब्रिटेन ने सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाई थी। परिषद के अन्य सदस्य बेल्जियम और पोलैंड ने बयान का समर्थन किया। एस्टोनिया ने भी इसका समर्थन किया है, जो जनवरी में परिषद में शामिल होगा। संयुक्त राष्ट्र में जर्मनी के राजदूत क्रिस्टोफ हेस्गेन से जब बैठक में परिषद के 10 अन्य सदस्यों की प्रतिक्रिया के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, ‘‘वास्तव में बैठक में सभी सदस्य एकमत थे और उत्तर कोरिया द्वारा किए गए कामों पर बहुत गंभीर थे।’’ उन्होंने बताया, ‘‘लेकिन सभी ने यह भी उम्मीद जताई कि जो वार्ता स्टॉकहोम में शुरू हुई थी, वह फिर से शुरू होगी।’’

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement