Saturday, April 20, 2024
Advertisement

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में घर के भीतर भीषण विस्फोट, 6 लोगों के उड़े चीथड़े

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में घर में रखे कबाड़ में विस्फोट हो गया। इससे एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई।

Dharmendra Kumar Mishra Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Updated on: June 01, 2023 17:38 IST
पाकिस्तान में घर में हुआ ब्लास्ट (फाइल)- India TV Hindi
Image Source : FILE पाकिस्तान में घर में हुआ ब्लास्ट (फाइल)

 पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में बृहस्पतिवार को एक घर में हुए भीषण विस्फोट में एक ही परिवार के कम से कम छह लोगों की मौत हो गई। विस्फोट इतना भयानक था कि लोगों के चीथड़े उड़ गए। घर का मलबा हवा में उड़कर आसपास जा गिरा। पुलिस के अनुसार यह घटना पंजाब प्रांत के कोट अड्डू जिले में हुई। विस्फोट कैसे और क्यों हुआ, इस बारे में अभी जानकारी नहीं मिल पाई है। मगर घटना से इलाके में अफरातफरी का माहौल है। 

पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार मुजफ्फरगढ़ जिला पुलिस अधिकारी (डीपीओ) सैयद हसनैन हैदर ने कहा कि सभी मृतक एक ही परिवार के सदस्य थे, जो कबाड़ बेचने का काम करते थे। पुलिस ने कहा कि विस्फोट में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। परिवार कबाड़ सामग्री को छांट रहा था, तभी अचानक यह विस्फोट हो गया। पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि मृतकों में दो महिलाएं, दो पुरुष और दो बच्चे शामिल हैं, जिनमें से एक बच्चे की आयु दो वर्ष है। हैदर ने कहा कि विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। इस बीच, पंजाब के मुख्यमंत्री मोहसिन नकवी ने लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है और घटना पर रिपोर्ट मांगी है। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement