Saturday, December 27, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. भारत-पाक तनाव के बीच बड़ी खबर, पाकिस्तान के आर्मी चीफ से अमेरिका ने डायरेक्ट बात की

भारत-पाक तनाव के बीच बड़ी खबर, पाकिस्तान के आर्मी चीफ से अमेरिका ने डायरेक्ट बात की

भारत-पाक तनाव के बीच पाकिस्तान के आर्मी चीफ से अमेरिका ने डायरेक्ट बात की है। जारी गतिरोध के बीच ये बातचीत काफी अहम मानी जा रही है।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : May 10, 2025 09:19 am IST, Updated : May 10, 2025 10:38 am IST
India Pak tension - India TV Hindi
Image Source : AP अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने आसिम मुनीर से बात की

इस्लामाबाद: भारत-पाक तनाव के बीच इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। पाकिस्तान के आर्मी चीफ से अमेरिका ने डायरेक्ट बात की है। अमेरिका के विदेश मंत्री ने आसिम मुनीर से बात की है। गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच गतिरोध बढ़ता ही जा रहा है और दोनों ही देश एक दूसरे के खिलाफ आक्रामक रुख अपना रहे हैं। भारत, लगातार पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रहा है। ऐसे समय में पाकिस्तान के आर्मी चीफ से अमेरिका का डायरेक्ट बात करना चर्चा में बना हुआ है। 

हालही में सामने आया था डोनाल्ड ट्रंप का बयान 

हालही में भारत-पाकिस्तान के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि वह चाहते हैं कि यह विवाद जल्द से जल्द सुलझ जाए। उन्होंने कहा था कि वह समझते हैं कि ये दोनों देश दशकों से एक-दूसरे के साथ मतभेद रखते आए हैं। हालांकि, दोनों देशों के नेताओं के साथ उनके अच्छे संबंध हैं। विदेश मंत्री मार्को रुबियो दोनों देशों के नेताओं के साथ लगातार संपर्क में हैं और इस विवाद को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं।

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव ने कही थी ये बात

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने शुक्रवार को कहा था कि राष्ट्रपति ट्रंप चाहते हैं कि भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव में कमी आए। प्रेस ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए लेविट ने कहा कि विदेश मंत्री मार्को रुबियो दोनों देशों के नेताओं के साथ लगातार संपर्क में हैं और इस संघर्ष को समाप्त करने का प्रयास कर रहे हैं। 

गुरुवार को अमेरिकी विदेश मंत्री रुबियो ने भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से अलग-अलग बात की थी, जिसमें तनाव कम करने की जरूरत पर जोर दिया गया और पाकिस्तान से आतंकवादी समूहों को किसी भी तरह का समर्थन बंद करने के लिए ठोस कदम उठाने की अपील दोहराई। बातचीत के दौरान जयशंकर ने रुबियो को बताया कि भारत, पाकिस्तान द्वारा स्थिति को बढ़ाने के किसी भी प्रयास का दृढ़ता से मुकाबला करेगा। 

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement