Sunday, December 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. Nepal Protest: सेना के नियंत्रण में नेपाल, Gen-Z ने सुशीला कार्की को अंतरिम नेता नियुक्त किया, जानें कौन हैं ये

Nepal Protest: सेना के नियंत्रण में नेपाल, Gen-Z ने सुशीला कार्की को अंतरिम नेता नियुक्त किया, जानें कौन हैं ये

नेपाल में विरोध प्रदर्शन का दौर थमता नहीं नजर आ रहा है, इस बीच जेन जी ने सुशीला कार्की को अपना अंतरिम नेता नियुक्त किया है। जानें कौन हैं सुशीला कार्की?

Reported By : T Raghavan Edited By : Kajal Kumari Published : Sep 10, 2025 06:00 pm IST, Updated : Sep 11, 2025 01:22 am IST
जानें कौन हैं सुशीला कार्की- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO (REPORTER) जानें कौन हैं सुशीला कार्की

नेपाल में चल रहे जेन जी अपने विरोध प्रदर्शन के बीच देश की नई सरकार के गठन, चुनाव और उसके बाद की योजना के लिए राष्ट्रपति और सेना के साथ बातचीत से पहले अपना एजेंडा तय करने के लिए एक बैठक कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस ऑनलाइन वर्चुअल मीटिंग में 4000 से ज़्यादा युवाओं ने हिस्सा लिया। सूचना है कि देश की पूर्व चीफ जस्टिस सुशीला कार्की को देश की अंतरिम बागडोर सौंपने पर आम सहमति बन रही है। सुशीला कार्की के नाम का प्रस्ताव जेन्जी थोड़ी देर में आर्मी चीफ को देंगे। सूत्रों के मुताबिक आज हुई जेन जी ग्रुप की वर्चुअल बैठक में सुशीला कार्की को 31 फीसदी और काठमांडू के मेयर और रैपर बालेन शाह को 27 फीसदी वोट मिले थे।


जानिए कौन हैं सुशीला कार्की

सुशीला कार्की एक नेपाली न्यायविद हैं। वह नेपाल के सर्वोच्च न्यायालय की पूर्व मुख्य न्यायाधीश हैं और इस पद पर आसीन होने वाली एकमात्र महिला हैं। कार्की 11 जुलाई 2016 को मुख्य न्यायाधीश बनी थीं।30 अप्रैल 2017 को, माओवादी केंद्र और नेपाली कांग्रेस द्वारा कार्की के खिलाफ संसद में महाभियोग प्रस्ताव पेश किया गया था। हालांकि, बाद में जनता के दबाव और सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम आदेश के बाद महाभियोग प्रस्ताव वापस ले लिया गया, जिसमें संसद को प्रस्ताव पर आगे नहीं बढ़ने का आदेश दिया गया था।

  • कार्की अपने माता-पिता की सात संतानों में सबसे बड़ी हैं। वह विराटनगर के कार्की परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनकी शादी दुर्गा प्रसाद सुबेदी से विवाह किया, जिनसे उनकी मुलाकात बनारस में पढ़ाई के दौरान हुई थी। दुर्गा सुबेदी उस समय नेपाली कांग्रेस के एक लोकप्रिय युवा नेता थे। सुबेदी को पंचायत शासन के खिलाफ नेपाली कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के दौरान एक विमान के अपहरण में उनकी भूमिका के लिए जाना जाता है ।
     
  • 1972 में, सुशीला कार्की ने महेंद्र मोरंग परिसर, विराटनगर से कला स्नातक (बीए) की डिग्री पूरी की। 1975 में, कार्की ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय , वाराणसी, भारत से राजनीति विज्ञान में स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त की ।
     
  • उन्होंने 1978 में नेपाल के त्रिभुवन विश्वविद्यालय से कानून में स्नातक की उपाधि प्राप्त की थी। 1979 में उन्होंने विराटनगर में अपनी वकालत शुरू की।
     
  • कार्की ने शुरुआत में 1985 में महेंद्र मल्टीपल कैंपस, धरान में सहायक शिक्षिका के रूप में काम किया।
     
  • 2007 में वे वरिष्ठ अधिवक्ता बनीं।
     
  • कार्की को 22 जनवरी 2009 को सुप्रीम कोर्ट में एड-हॉक जस्टिस नियुक्त किया गया और 18 नवंबर 2010 को स्थायी जस्टिस बनाया गया।
     
  • कार्की ने 13 अप्रैल 2016 से 10 जुलाई 2016 तक नेपाल के सुप्रीम कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्य किया, फिर 7 जून 2017 तक सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्य किया।

    ये भी पढ़ें:
    नेपाल में बेकाबू हालात के बीच बालेन शाह ने लोगों से की अपील, बोले- 'कृपया घबराएं नहीं...'

    Nepal Gen-Z Protest: नेपाल में हिंसक प्रदर्शन के दौरान कितने लोगों की हुई मौत? घायलों की संख्या भी जानें

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement