Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. Nepal Gen-Z Protest: नेपाल में हिंसक प्रदर्शन के दौरान कितने लोगों की हुई मौत? घायलों की संख्या भी जानें

Nepal Gen-Z Protest: नेपाल में हिंसक प्रदर्शन के दौरान कितने लोगों की हुई मौत? घायलों की संख्या भी जानें

नेपाल में विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में भारी तबाही है। प्रदर्शन के दौरान हुई झड़पों में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई है। घायलों की संख्या एक हजार के पार है।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Sep 10, 2025 08:12 pm IST, Updated : Sep 10, 2025 08:12 pm IST
Nepal Protest- India TV Hindi
Image Source : AP Nepal Protest

Nepal Gen-Z Protest: नेपाल में पिछले 2 दिनों से जारी सरकार विरोधी हिंसक प्रदर्शनों के दौरान 3 पुलिसकर्मी सहित कम से कम 30 लोग मारे गए है। पुलिस और अधिकारियों ने बुधवार को इस बारे में जानकारी दी है। पुलिस और अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को संसद भवन के सामने प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा बलों की गोलीबारी में 19 लोग मारे गए थे, जिनमें ज्यादातर युवा थे। 

नेपाल में कितने लोग हुए घायल?

नेपाल पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि हिंसक प्रदर्शनों के दौरान मंगलवार को काठमांडू के कोटेश्वर इलाके में भीड़ ने 3 पुलिसकर्मियों को मार डाला। पुलिस ने बताया कि मंगलवार को कालीमाटी थाने पर पुलिस के साथ झड़प में 3 प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई। स्वास्थ्य एवं जनसंख्या मंत्रालय के के अनुसार प्रदर्शनों के दौरान 1000 से अघिक लोग घायल हुए है। 

Nepal Protest Details

Image Source : NEPAL MINISTRY
Nepal Protest Details

नेपाल में सेना ने उठाए बड़े कदम

इस बीच नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा और उनकी पत्नी एवं विदेश मंत्री आरजू राणा देउबा का एक अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। देउबा के बुधनीलकांठा स्थित आवास पर प्रदर्शनकारियों के हमले के दौरान वो घायल हो गए थे। नेपाल सेना ने बुधवार को प्रदर्शनों की आड़ में संभावित हिंसा को रोकने के लिए देशव्यापी प्रतिबंधात्मक आदेश और उसके बाद कर्फ्यू लगा दिया। यह कदम बड़े पैमाने पर सरकार विरोधी प्रदर्शनों के मद्देनजर प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के इस्तीफे के एक दिन बाद उठाया गया। 

त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे शुरू हुई उड़ान सेवा

इस बीच नेपाल की राजधानी काठमांडू में स्थित त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने बुधवार शाम 6 बजे से उड़ान सेवाएं बहाल कर दी हैं। टीआईए ने सरकार के खिलाफ जारी हिंसक प्रदर्शनों के मद्देनजर मंगलवार को सभी विमानों का परिचालन रोक दिया था।  त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे  के प्रवक्ता रिंजी शेरपा ने कहा, “हमने सुरक्षा कारणों से हवाई अड्डे को बंद कर दिया था, क्योंकि हमने परिसर के आसपास के कुछ इलाकों और रनवे के कुछ हिस्सों से धुआं उठता देखा था।” 

यह भी पढ़ें:

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement