Sunday, April 28, 2024
Advertisement

जिस ओसामा बिन लादेन को 2011 में अमेरिका ने किया था मार गिराने का दावा, उसे लेकर पाकिस्तान ने किया ये बड़ा खुलासा

दुनिया के खूंखार आतंकी ओसामा बिन लादेन को लेकर पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री ने अब एक नया खुलासा किया है। बता दें कि अमेरिका ने अलकायदा के इस आतंकी को वर्ष 2011 के एक हवाई हमले में पाकिस्तान के एबटाबाद में मार गिराने का दावा किया था।

Dharmendra Kumar Mishra Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published on: February 02, 2024 22:34 IST
ओसामा बिन लादेन। (फाइल)- India TV Hindi
Image Source : AP ओसामा बिन लादेन। (फाइल)

इस्लामाबाद: अलकायदा के जिस खूंखार आतंकी ओसामा बिन लादेन को अमेरिका ने वर्ष 2011 में मार गिराने का दावा किया था। अब करीब 13 साल बाद पाकिस्तान ने उसे लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी की ओर से ओसामा बिन लादेन के बारे में किए गए दावे ने सबको हैरान कर दिया है। बता दें कि अमेरिका ने लादेन को 2011 में पाकिस्तान के एबटाबाद में हवाई हमले में ढेर कर देने का दावा किया था। 

लादने को लेकर अब पाकिस्तान के पूर्व पीएम यूसुफ रजा गिलानी ने नया दावा किया है। उनका कहना है कि 2011 में अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन के अमेरिकी सील कमांडो के हाथों एबटाबाद में मारे जाने से बहुत पहले ही अमेरिका की तत्कालीन विदेश मंत्री कोंडोलिजा राइस ने उनकी सरकार के समक्ष उसके पाकिस्तान में छिपे होने की आशंका जता दी थी। गिलानी 2008 से 2012 तक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री थे और उन्हीं के कार्यकाल में ओसामा मारा गया था। राइस ने बतौर अमेरिकी विदेशमंत्री चार बार पाकिस्तान की यात्रा की थीं। दिसंबर 2008 के पहले सप्ताह में उनकी मुलाकात गिलानी से हुई थी।

गिलानी ने कही ये बात

राइस ने 2008 में मुंबई आतंकवादी हमलों के तुरंत बाद भारत से बातचीत करने के बाद अचानक इस्लामाबाद का दौरा किया। पाकिस्तान में आठ फरवरी को आम चुनाव के लिए होने वाले मतदान से पहले जियो न्यूज चैनल को दिए साक्षात्कार में गिलानी ने कहा, ‘‘कोंडोलिजा राइस ने पाकिस्तान का दौरा किया था और उन्हें आशंका थी कि वह (बिन लादेन) पाकिस्तान में है।’’ गिलानी से जब पूछा गया कि उन्होंने, राइस की इस जानकारी पर क्या प्रतिक्रिया दी तो पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘जब उन्होंने इसे साझा किया, तो मैंने कहा कि यह दुष्प्रचार है।’’ दुनिया के सबसे कुख्यात आतंकवादियों में से एक लादेन को दो मई, 2011 को अमेरिकी नौसेना के सील कमांडो ने एक गुप्त अभियान में मार गिराया था।

इस देश का मूल निवासी था लादेन

सऊदी मूल का 54 वर्षीय आतंकवादी सरगना पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के एबटाबाद शहर में छिपा हुआ था। यह पूछे जाने पर कि क्या लादेन के पाकिस्तानी छावनी शहर एबटाबाद में होने की जानकारी ने उन्हें स्तब्ध किया तो गिलानी ने कहा, ‘‘यह दुनिया की खुफिया विफलता थी।’’ पूर्व प्रधानमंत्री से जब पूछा गया कि क्या उन्होंने यह समझा कि लादेन संबंधी जानकारी अमेरिकी खुफिया एजेंसियों की है जो राइस उनसे साझा कर रही हैं? इसके जवाब में गिलानी ने कहा, ‘‘अगर उनके पास कोई सबूत था तो उन्हें हमें देना चाहिए था।' हमने उनकी मदद की होती क्योंकि हम आतंकवाद के खिलाफ थे और हम आतंकवाद के खिलाफ युद्ध लड़ रहे थे और कई बहुमूल्य सैनिक और नागरिक शहीद हुए और हमें अरबों डॉलर का भी नुकसान हुआ।’ (भाषा) 

यह भी पढ़ें

जिबूती से लेकर अदन की खाड़ी और सोमालिया तक होगी भारतीय नौसैनिकों की तैनाती, गुस्ताखी करते ही ला देंगे प्रलय

मारे गए आतंकी हरदीप सिंह निज्जर के सहयोगी के घर ताबड़तोड़ गोलीबारी से कनाडा में हड़कंप, ट्रूडो ने शुरू कराई जांच

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement