Saturday, January 10, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. पाकिस्तान में बड़े आतंकी हमले को नाकाम करने का दावा, पंजाब से 10 दहशर्त गिरफ्तार

पाकिस्तान में बड़े आतंकी हमले को नाकाम करने का दावा, पंजाब से 10 दहशर्त गिरफ्तार

पाकिस्तान ने आतंकी हमले की योजना बना रहे 10 आतंकवादियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। इनमें से 2 खूंखार आतंकवादी हैं।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Mar 08, 2025 04:42 pm IST, Updated : Mar 08, 2025 04:42 pm IST
प्रतीकात्मक फोटो। - India TV Hindi
Image Source : AP प्रतीकात्मक फोटो।

 लाहौर: पाकिस्तान के पंजाब की पुलिस ने तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान के दो खूंखार आतंकादियों समेत दस दहशतगर्दों को गिरफ्तार करने का दावा किया है, जो कि एक बड़े हमले को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। पाकिस्तान पुलिस का कहना है कि उसने आतंकियों की गिरफ्तारी करने के साथ ही बड़े आतंकी हमले को विफल कर दिया है। आतंकवाद निरोधक विभाग (सीटीडी) ने शनिवार को इसकी जानकारी दी।

सीटीडी के एक प्रवक्ता ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में प्रांत के विभिन्न इलाकों में अभियान के दौरान प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) से जुड़े 10 आतंकवादियों की गिरफ्तारी के साथ पंजाब में एक बड़ी आतंकवादी योजना को नाकाम कर दिया गया। उन्होंने कहा, ‘‘खुशाब और रावलपिंडी से विस्फोटकों के साथ टीटीपी के दो सबसे खतरनाक आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है। उनकी पहचान रियाज और राशिद के रूप में हुई है।’

भारी मात्रा में मिले विस्फोटक

उन्होंने बताया कि सीटीडी पंजाब ने प्रांत के विभिन्न जिलों में कुल 73 खुफिया-आधारित अभियान चलाए, जिसमें हथियारों और विस्फोटकों के साथ 10 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया। आतंकवादियों के कब्जे से कुल 2.69 किलोग्राम विस्फोटक, 19 डेटोनेटर, 35 फुट सुरक्षा फ्यूज तार, एक आईईडी बम और प्रतिबंधित साहित्य बरामद किया गया। वह पाकिस्तान में बड़े आतंकी हमले को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। (भाषा)

यह भी पढ़ें

ussia Ukraine War: यूक्रेन युद्ध शांति वार्ता के लिए शर्तों पर तैयार हुआ रूस, ट्रंप ने दोनों देशों पर बनाया दबाव


जेल से रिहा हुए दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक येओल, जानें पूरा मामला

 

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Asia से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement