Sunday, January 11, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की पार्टी के 82 नेताओं को जेल की सजा, जानें पूरा मामला

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की पार्टी के 82 नेताओं को जेल की सजा, जानें पूरा मामला

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर एक और आफत टूट पड़ी है। उनकी पार्ट के 82 नेताओं को एक मामले में जेल की सजा सुनाई गई है।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : May 03, 2025 12:40 pm IST, Updated : May 03, 2025 12:40 pm IST
इमरान खान, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री। - India TV Hindi
Image Source : AP इमरान खान, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री।

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को बड़ा झटका लगा है। उनकी पार्टी के 82 नेताओं को एक मामले में जेल की सजा सुनाई गई है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान की एक आतंकवाद निरोधी अदालत ने जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के 82 कार्यकर्ताओं को पिछले साल हुए हिंसक विरोध-प्रदर्शन के सिलसिले में शुक्रवार को चार महीने की जेल की सजा सुनाई।

अदालत के इस फैसले के बाद से पाकिस्तान में इमरान खान की पार्टी और उनके कार्यकर्ताओं के बीच तहलका मचा हुआ है। बता दें कि इस्लामाबाद और रावलपिंडी में 26 नवंबर 2024 को हुए विरोध-प्रदर्शन के बाद 1,500 से अधिक पीटीआई समर्थकों को गिरफ्तार किया गया था। इन लोगों ने सरकार पर पार्टी संस्थापक इमरान खान को रिहा करने का दबाव बनाने के लिए प्रदर्शन किया था। इमरान अगस्त 2023 से जेल में बंद हैं। सुनवाई के बाद रावलपिंडी स्थित अदालत ने 82 आरोपियों को दोषी ठहराया और उन्हें चार-चार महीने की कैद तथा 15-15 हजार रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई। (भाषा) 

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Asia से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement