Friday, April 19, 2024
Advertisement

Pakistan Politics News: "इमरान पहले कप्तान जो हारने के डर से विकेट लेकर दौड़ रहे," बिलावल भुट्टो का तीखा प्रहार

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने शनिवार को प्रधानमंत्री इमरान खान पर निशाना साधते हुए पद छोड़ने से पहले उनसे ‘‘कुछ स्पोर्ट्स मैन स्पिरिट (खेल की भावना) दिखाने’’ के लिए कहा।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: April 09, 2022 20:06 IST
Bilawal Bhutto Zardari makes scorching attack at Imran Khan- India TV Hindi
Image Source : ANI/AP Bilawal Bhutto Zardari makes scorching attack at Imran Khan

Highlights

  • बिलावल भुट्टो जरदारी का प्रधानमंत्री इमरान पर निशाना
  • "पद छोड़ने से पहले इमरान खान दिखाएं खेल की भावना"
  • "मैच हारने के डर से पिच से विकेट लेकर दौड़ रहे हैं"

इस्लामाबाद: पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने शनिवार को प्रधानमंत्री इमरान खान पर निशाना साधते हुए पद छोड़ने से पहले उनसे ‘‘कुछ स्पोर्ट्स मैन स्पिरिट (खेल की भावना) दिखाने’’ के लिए कहा। बिलावल ने नेशनल असेंबली में कहा कि इमरान खान ‘‘पहले कप्तान हैं जो पिच से विकेट लेकर दौड़ रहे हैं क्योंकि उन्हें डर है कि वह मैच हार जाएंगे।’’ 

बता दें कि प्रधानमंत्री खान के भाग्य का फैसला करने के लिए नेशनल असेंबली का एक महत्वपूर्ण सत्र शनिवार को शुरू हुआ। संसद में खान की गैरमौजूदगी में पीपीपी अध्यक्ष ने उनपर निशाना साधा। बिलावल ने कहा, ‘‘इमरान खान संसद में मौजूद नहीं हैं क्योंकि वह अपना बचाव नहीं कर सकते। संविधान के खिलाफ साजिश सफल नहीं होगी।’’ पीपीपी अध्यक्ष ने कहा कि खान को पद छोड़ने से पहले ‘‘खेल की भावना दिखानी चाहिए लेकिन वो तो मैच हारने के डर से विकेट उठाकर भाग गए हैं।’’

इतना ही नहीं इस दौरान PPP अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ने कहा कि शाह महमूद कुरैशी पैसे लेकर पार्टी बदलता है। भुट्टो ने कहा कि बंदूक की नोक पर इमरान की पार्टी में शामिल करावाया गया था। बिलावल ने स्पीकर असद कैसर से कहा कि खान संविधान और अदालत के आदेश का उल्लंघन कर रहे हैं। 

बिलावल ने अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान कराने की मांग करते हुए कहा, ‘‘एजेंडे में जो है उसके अलावा आप और कुछ नहीं कर सकते।’’ भुट्टो ने कहा, ‘‘यदि आप आज के एजेंडे में नहीं आते हैं, तो आपको पता होना चाहिए कि विपक्ष नहीं जाएगा। हम आपसे अपने संवैधानिक अधिकार छीन लेंगे।’’ बिलावल ने कहा कि खान की सरकार असेंबली में बहुमत खो चुकी है। उन्होंने कहा, ‘‘हम विदेशी साजिश पर 100 दिनों तक बहस कर सकते हैं लेकिन पहले मतदान कराएं।’’ 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement