Tuesday, June 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. पाकिस्तान की जाफर एक्सप्रेस विस्फोट के बाद हुई डिरेल, 4 डिब्बे पटरी से उतरे; देखें VIDEO

पाकिस्तान की जाफर एक्सप्रेस विस्फोट के बाद हुई डिरेल, 4 डिब्बे पटरी से उतरे; देखें VIDEO

पाकिस्तान की जाफर एक्सप्रेस तेज विस्फोट के बाद डिरेल हो गई है। बताया जा रहा है कि जकोबाबाद में पटरियों पर तेज धमाका होने के बाद उसके 4 डिब्बे डिरेल हो गए।

Edited By: India TV News Desk
Published : Jun 18, 2025 12:03 IST, Updated : Jun 18, 2025 12:20 IST
जाफर एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के बाद यात्रियों में हड़कंप।
Image Source : X जाफर एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के बाद यात्रियों में हड़कंप।

जाकोबाबाद: पाकिस्तान की जाफर एक्सप्रेस तेज विस्फोट के बाद डिरेल हो गई है। बताया जा रहा है कि जकोकाबाद में पटरियों पर तेज धमाका होने के बाद उसके 4 डिब्बे डिरेल हो गए। बताया जा रहा है कि यह ट्रेन पेशावर से कोटा जा रही थी। मगर तेज विस्फोट के बाद जाफ़र एक्सप्रेस (Jaffar Express) की चार बोगियां मंगलवार को जाकोबाबाद के पास पटरी से उतर गईं।  रेलवे अधिकारियों और स्थानीय प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू कर दिया है। 

सभी यात्री सुरक्षित

इस हादसे में किसी यात्री की मौत या गंभीर चोट की सूचना नहीं है। सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है और वैकल्पिक व्यवस्था के तहत उन्हें उनकी मंज़िल की ओर रवाना किया जा रहा है। धमाके के कारणों की जांच की जा रही है। कुछ सूत्रों ने आशंका जताई है कि यह एक साजिश या तोड़फोड़ हो सकती है, हालांकि अधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हुई है।

सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुटीं

घटना के बाद रेलवे ट्रैक की मरम्मत का कार्य तेजी से शुरू कर दिया गया है और अन्य ट्रेनों की आवाजाही को अस्थायी रूप से रोका गया है। सुरक्षा एजेंसियां मौके पर मौजूद हैं और जांच जारी है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से धैर्य बनाए रखने और आधिकारिक सूचना का पालन करने की अपील की है।

जब जाफर एक्सप्रेस को BLA ने बनाया था बंधक

जाफर एक्सप्रेस पाकिस्तान के पेशावर से क्वेटा के बीच चलती है। अभी कुछ महीने पहले इसे बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने बंधक बना लिया था। यह घटना पाकिस्तान के रेल इतिहास में गंभीर सुरक्षा चूक और आंतरिक संघर्षों का प्रतीक मानी जाती है। घटना के दौरान BLA के हथियारबंद लड़ाकों ने ट्रेन को एक सुनसान इलाके में रोककर 400 से अधिक यात्रियों को बंधक बना लिया था। उनका उद्देश्य बलूचिस्तान में कथित मानवाधिकार हनन और सेना की मौजूदगी के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराना था। हालांकि बाद में पाकिस्तानी सुरक्षा बलों और बीएलए में खूनी जंग हुई। दोनों पक्षों को नुकसान पहुंचा। इसके बाद बीएलए ने यात्रियों को स्वेच्छा से छोड़ दिया। (पीटीआई)

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement